Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold Movie Audience Review: गोल्ड में मौनी रॉय की एक्टिंग का बजा ढंका, फैंस बोले- बड़े पर्दे पर छा गईं टीवी की नागिन

Gold Movie Audience Review: गोल्ड में मौनी रॉय की एक्टिंग का बजा ढंका, फैंस बोले- बड़े पर्दे पर छा गईं टीवी की नागिन

अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म से मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वहीं फिल्म स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सी ही फिल्म की काफी तारीफ कर रहे वहीं मौनी रॉय की एक्टिंग को भी काफी सराहा जा रहा है. कहा जा रहा है कि अपनी डेब्यू फिल्म के अनुसार मौनी रॉय ने काफी दमदार काम किया है.

Advertisement
Audience like mouni roy acting in gold
  • August 14, 2018 11:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है. मौनी रॉय फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म गोल्ड की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद से ही मौनी रॉय की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. उनकी डेब्यू फिल्म के अनुसार उन्होंने काफी शानदार एक्टिंग की हैं. उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है. वहीं सोशल मीडिया पर कई ट्रेड एनालिस्ट ने फिल्म का रिव्यू काफी अच्छा बताया है साथ ही मौनी रॉय की एक्टिंग की जमकर तारीफ की हैं. बहरहाल अब देखना होगा कि फिल्म पहले दिन पर कितने की कमाई करती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 9 से 10 करोड़ रुपए कमाई कर सकती है.

गोल्ड फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद अक्षय कुमार की गोल्ड की काफी सराहना की जा रही है. ट्विटर पर गोल्ड हैशटेग ट्रेंड कर रहा है, जहां तमाम बॉलीवुड सितारों और अक्षय कुमार के फैंस ने फिल्म गोल्ड की तारीफ की है. एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि यह फिल्म हार्ट टचिंग है. वहीं उमैर संधु ने तो गोल्ड फिल्म को 5 में से 5 स्टार दिए.

कुछ लोगो का मानना है कि फिल्म हॉकी पर और फिल्म में भारत की आजादी के बारे में दिखाया गया है. जो फिल्म को देखने की सबसे बड़ी वजह है. ऐसे में फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है.

गोल्ड फिल्म रिव्यू, ट्विटर रिएक्शन लाइव अपडेट : अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड पर सोशल मीडिया फिदा, #Gold हुआ ट्रेंड

एशियन गेम्स 2018ः जकार्ता पालेमबांग में 8वां गोल्ड कब्जाने उतरेगी भारतीय पुरूष कबड्डी टीम

Gold Box Office Collection Prediction Day 1: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की गोल्ड पहले दिन 20 करोड़ की कर सकती है कमाई

https://youtu.be/ZIEaBWt-EvA

https://youtu.be/yfQ12f-IMhE

Tags

Advertisement