Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gold First Song Naino Ne Baandhi Review: रोमांटिक सीन से भरपूर है अक्षय कुमार और मौनी रॉय का नैनों में बांधी गाना

Gold First Song Naino Ne Baandhi Review: रोमांटिक सीन से भरपूर है अक्षय कुमार और मौनी रॉय का नैनों में बांधी गाना

Gold First Song Naino Ne Baandhi Review: अक्षय कुमार और मौनी राय की फिल्म गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बंधी रिलीज हो गया है. फिल्म गोल्ड का रोमांटिक सॉन्ग नैनों ने बांधी अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया है. नैनों ने बांधी गाना अक्षय कुमार और मौनी रॉय के रोमांस से भरपूर है. बता दें क हाल ही में गोल्ड का ट्रेलर रिलीज किया गया था. अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Akshay Kumar and Mouni Roy Starrer Gold Movie Song Naino Ne Baandhi is Full Of Romance
  • July 6, 2018 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Gold First Song Naino Ne Baandhi Review बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड का पहला गाना ‘नैनों ने बांधी’ रिलीज हो चुका है. गोल्ड का पहला गाना अक्षय कुमार और मौनी रॉय पर फिल्माया गया है. गोल्ड फिल्म का गाना नैनों ने बांधी एक रोमांटिक सॉन्ग है. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के ‘नैनों ने बांधी’ सॉन्ग को यासिर देसाई ने अपनी आवाज दी है, इसके लिरिक्स अर्को ने लिखे हैं. गोल्ड के इस रोमांटिक सॉन्ग ‘नैनों ने बांधी’ में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं. बता दें अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

2 मिनट 38 सेकेंड का नैनों ने बांधी सॉन्ग अक्षय कुमार और मौनी रॉय के रोमांस से भऱपूर है. फिल्म गोल्ड के गाने नैनों ने बांधी अक्षय कुमार और मौनी रॉय पति पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं गाने की शुरुआत बाजार से होती है जहां अक्षय कुमार मौनी रॉय के लिए गजरा खरीदते हैं और उनके बालों में लगा देते हैं. इसके बाद अक्षय कुमार किसी दुकान से शीशा भी उठा कर ले आते हैं मौनी रॉय को दिखाने के लिए.

इसके अलावा अक्षय कुमार और मौनी रॉय शहंशाह अकबर और जोधा के ट्रेडिशनल कपड़ो में भी फोटो खींचवाते नजर आते हैं. नैनों ने बांधी गाने में अक्षय कुमार मौनी रॉय को बार बार प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं.  इसके अलावा गाने के बीच में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के डायलॉग बोलते सुनाए दे रहे हैं. पूरा गाना अक्षय कुमार और मोनी रॉय के रोमांस से भरा है. फिल्म गोल्ड के नैनों ने बांधी गाने के अंतिम पड़ाव में अक्षय कुमार और मौनी रॉय के बीच बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं.

Gold First Song Naino Ne Baandhi: गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी रिलीज, 60s के अंदाज में मौनी रॉय संग रोमांस करते दिखे अक्षय कुमार

Gold First Song Naino Ne Baandhi: अक्षय कुमार और मौनी रॉय के रोमांस से भरपूर गोल्ड का पहला गाना नैनों ने बांधी थोड़ी देर में होगा रिलीज

https://youtu.be/5oFi-nATKlA

 

Tags

Advertisement