Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • GOLD Box Office Collections Day 1: अक्षय कुमार की गोल्ड ने पहले दिन की 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई

GOLD Box Office Collections Day 1: अक्षय कुमार की गोल्ड ने पहले दिन की 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई

GOLD Box Office Collections Day 1 Live Updates: इस स्वतंत्रता दिवस अक्षय कुमार की गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. अक्षय कुंमार और मौनी रॉय की गोल्ड ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही टीम को 12. 50 करोड़ का जबरदस्त फायदा हो गया है.

Advertisement
Akshay kumar GOLD Box Office Collections Day 1 Live Updates
  • August 15, 2018 4:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.   GOLD Box Office Collections Day 1 अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड इस स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर धमारेदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. देशभक्ति से जुड़ी गोल्ड अक्षय कुमार की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से हैं.रीमा कागती द्वारा निर्देशित, गोल्ड भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक से प्रेरित एक ऐतिहासिक खेल ड्रामा है.

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के बारे में जानकारी सांक्षा करते हुए लिखा है कि फिल्म गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर 25.25 करोड़ रुपए का ओपनिंग डे कलेक्शन किया है. अक्षय कुमार की मजबूत फैन फॉलोइंग के आधार पर, और आजादी के दिन रिलीज हो रही फिल्म में देशभक्ति को महसूस करने वाली शहरी लोग फिल्म की सबसी बड़ी यूएसपी हैं, और इसलिए, मल्टीप्लेक्स ने गोल्ड को 60 प्रतिशत से ज्यादा स्क्रीन्स मिली है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है इसका भाग्य अक्षय की देशभक्ति-थीम वाली फिल्म को जनता के हाथ में हैं जो इस पर कैसे प्रतिक्रिया देगी है इस पर निर्भर करता है.

फिल्म समीक्षक सुमित केडल के अनुसार, गोल्ड को भारत में तकरीबन 3250 पर एक साथ रिलीज की जाएगी. फिल्म गोल्ड की एडवांस बुकिंग टिकट बिक्री से लगभग 12.50 करोड़ रुपये का फायदा पहले ही फिल्म को मिल गया है जो काफी शानदार है. गोल्ड में, अक्षय कुमार तपन दास जो भारतीय हॉकी टीम के हॉकी कोच की भूमिका में नजर आएंगे जो स्वतंत्र भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीतने के सपना देखते हुए खेलने का सोचते हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट जोड़ी फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित गोल्ड में मौनी रॉय के अलावा कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत सिंह और सनी कौशल जैसे सितारों भी नजर आएंगे.

गोल्ड फिल्म रिव्यू, ट्विटर रिएक्शन लाइव अपडेट : अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड पर सोशल मीडिया फिदा, #Gold हुआ ट्रेंड

Gold Box Office Collection Prediction Day 1: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की गोल्ड पहले दिन 20 करोड़ की कर सकती है कमाई

Tags

Advertisement