बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त यानी की बुधवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर अक्षय के फैंस में काफी उत्साह है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में 1948 में हॉकी में पहला गोल्ड जीतने की कहानी को दिखाया गया है जिसमें अक्षय कुमार हॉकी कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में अक्षय के साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्में फैंस को खासा पसंद आती हैं वो चाहे गंभीर मुद्दों पर हो या भी कॉमेडी. ट्रेड पंडितों की मानें तो अक्षय कुमार की ये फिल्म ओपनिंग डे में 20 करोड़ की कमाई कर सकती है. 15 अगस्त छुट्टी होने के चलते फिल्म की कमाई को काफी फायदा होगा.
बता दें गोल्ड 3200 से 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि गोल्ड के साथ जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज होगी तो में कुछ दर्शक इस फिल्म के लिए बंट जाएं लेकिन अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है जो उनकी फिल्म को काफी फायदा पहुंचाएगी. अक्षय कुमार की गोल्ड अपने पहले वीकेंड में 70 करोड़ की कमाई कर सकती है ट्रेड पंडितों ने ये भी अनुमान लगाया है.
गोल्ड के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों का दिल पहले ही जीत दिया है. अक्षय और मौनी की जोड़ी भी लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म का निर्देशन रीना कागती कर रही हैं तो वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. अक्षय और मौनी के अलावा फिल्म में कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल नजर आएंगे. अब देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर जॉन और अक्षय के मुकाबले में सबसे ज्यादा कमाई किस फिल्म की झोली में जाती है.
गोल्ड प्रमोशन के लिए चार्टर्ड प्लेन से कोलकाता पहुंचे अक्षय कुमार और मौनी रॉय का दिखा जबरदस्त अंदाज
अक्षय कुमार की गोल्ड में 2000 कलाकारों का हुआ इस्तेमाल, 1940 के युग को दिखाना बड़ा चैलेंज
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…