Gold box office collection day 3: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड रिलीज होने के साथ ही एक नया इतिहास रच चुकी है. गोल्ड ने रिलीज के पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख की कमाई की है. गोल्ड ने रिलीज के दूसरे दिन 8 करोड़ 5 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, गोल्ड ने रिलीज के तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Gold box office collection Day, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. गोल्ड ने रिलीज के पहले ही दिन कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है. गोल्ड ने रिलीज के पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख की शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं गोल्ड ने दूसरे दिन 8 करोड़ 5 लाख की कमाई की है. गोल्ड ने अब तक 33 करोड़ 5 लाख की बॉक्केस ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं अक्षय कुमार की गोल्ड ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की है.
रीमा काग्ती द्वारा निर्देशित फिल्म गोल्ड भारतीय हॉकी के स्वर्णिम इतिहास की कहानी है जिसमें आजाद भारत में हॉकी टीम द्वारा जीते गए पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार हॉकी कोच तपन दास की भमिका में नजर आ रहे हैं, जो बंगाल से ताल्लुक रखते हैं. गोल्ड फिल्म से टीवी की नागिन मौनी रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. मौनी अपनी पहली ही फिल्म से छा गई हैं.
गोल्ड फिल्म में मौनी रॉय अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो हर सुख दुख में उनका सहारा बनती नजर आती हैं. कमाई के हिसाब से गोल्ड अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. जहां तक उनकी फिल्मों की बात है तो 2015 में आई Singh Is Bliing ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है. Singh Is Bliing की ओपनिंग डे कमाई 20.67 करोड़ थी.
Gold box office collection Day: Akshay Kumar and Mouni Roy-starrer continues to reign
#Gold Friday- ₹ 10 cr nett. Total- ₹ 43 cr nett. Saturday & Sunday should add ₹ 28-30 cr to the total .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 18, 2018
फिल्म समीक्षक सुमित कंदल ने गोल्ड की तीसरे दिन की कमाई 10 करोड़ बताई है. ऐसे में गोल्ड फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ 5 लाख की कमाई कर ली है.
#Gold Thursday- ₹ 8.05 cr nett. Total- 33.05 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 17, 2018
#Gold has an EXTRAORDINARY Day 1… Takes a FAB START at plexes across major centres… Wed ₹ 25.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2018
Gold Movie Review Rating Highlights: अक्षय कुमार-मौनी रॉय की गोल्ड को फिल्म समीक्षकों ने दिए 4 स्टार