Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार और मौनी रॉय की गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर चमकी, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

अक्षय कुमार और मौनी रॉय की गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर चमकी, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Gold 100 crore club: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. गोल्ड ने ये आंकड़ा 13वें दिन छुआ. गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ट बनाते हुए अक्षय कुमार की यह फिल्म 9वीं फिल्म है जो इस क्लब में शामिल हुई है.

Advertisement
gold become india first film release in saudi arabia UAE
  • August 28, 2018 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड ने शानदार बिजनेस करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. दो हफ्तों के अंदर फिल्म गोल्ड ने 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने ऐसा 9वीं बार किया है. बता दें स्वतंत्र भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड की कहानी जो कि हॉकी खेल पर आधारित है.

गोल्ड फिल्म से मौनी रॉय ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. रीमा कागती के निर्देशन में बनी गोल्ड भारत में 13वें दिन 100 करोड़ रुपये पार कर लिए हैं. मौनी रॉय और अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने 13वें दिन 45 लाख रुपये का बिजनेस किया. बता दें गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया था.

गोल्ड ने पहले वीकेंड पर 37 करोड़ 95 लाख रूपये की कमाई की. 15 अगस्त के मौके पर गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते रिलीज हुई थी. सत्यमेव जयते ने 13 दिनों में अब तक 85.48 करोड़ का कलेक्शन किया है. इन दो बड़ी फिल्मों ने ही बॉक्सऑफिस पर शानदार बिजनेस किया. इस फिल्म को मिलाप जवेरी ने निर्देशित किया था.

नहीं जमी फैंस को गोल्ड तो मौनी रॉय ने फिर थामा एकता कपूर का दामन, इस सीरियल से करेंगी वापसी

रक्षाबंधन पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय, भाई को राखी बांध झुक कर किया प्रणाम

Tags

Advertisement