• होम
  • मनोरंजन
  • भगवान ने मेरे लिए लड़का नहीं बनाया… तलाक के बाद दूसरी शादी करेंगी एक्ट्रेस रश्मि देसाई?

भगवान ने मेरे लिए लड़का नहीं बनाया… तलाक के बाद दूसरी शादी करेंगी एक्ट्रेस रश्मि देसाई?

उतरन और 'बिग बॉस 13' फेम रश्मि देसाई टीवी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. हिंदी टीवी शो के साथ-साथ रश्मि ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.

inkhbar News
  • February 10, 2025 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: उतरन और ‘बिग बॉस 13’ फेम रश्मि देसाई टीवी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. हिंदी टीवी शो के साथ-साथ रश्मि ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. रश्मी की शादी नंदीश संधू से हुई थी. लेकिन ये शादी टिक नहीं पाई और उनका तलाक हो गया. वह सालों से अकेली रह रही हैं. ऐसे में रश्मि का परिवार चाहता है कि वह दोबारा शादी कर घर बसा लें. रश्मि का परिवार भी उनके लिए रिश्ता ढूंढ रहा है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है.

बिग बॉस के घर में हुआ खुलासा

शादी में रश्मि को कई दुखों का सामना करना पड़ा. रश्मि को अपनी लव लाइफ में भी धोखा मिला. बिग बॉस के घर में रश्मि की लव लाइफ का खुलासा हुआ था. शो में अरहान खान आये थे. उनके साथ रश्मि का अफेयर था. लेकिन शो में खुलासा हुआ कि अरहान, रश्मि को धोखा दे रहे हैं. शादी और प्यार के मामले में रश्मि की किस्मत अच्छी नहीं रही. अब रश्मि ने दूसरी शादी की बात कही है.

रश्मि देसाई करेंगी दूसरी शादी?

मीडिया खबरों के मुताबिक, रश्मि देसाई ने शादी और प्यार के बारे में बात की. एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा, ‘मुझे प्यार के बारे में तो नहीं पता, लेकिन मैंने कई बार गलत नंबर डायल किया है. मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए लड़का नहीं बनाया. वे भूल गये हैं. अगर मुझे कोई अच्छा लड़का मिल जाए तो मैं शादी कर सकती हूं. लेकिन कोई जल्दी नहीं है.

किससे हुआ तलाक?

इसके अलावा रश्मि ने बताया कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए. रश्मि ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा लड़का चाहिए तो उन्हें चीजों को लेकर स्पष्ट रहना चाहिए. आपको बता दें कि रश्मि देसाई की शादी 2011 में नंदीश से हुई थी. लेकिन ये शादी 4 साल में ही टूट गई. 2016 में रश्मी का तलाक हो गया. रश्मि का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जुड़ा. हालांकि, उन्होंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मि को उतरन से पहचान मिली. इस शो ने उन्हें रातों रात मशहूर बना दिया.

Also read…

आज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली की हवा हुई खराब, क्या बढ़ेगी गर्मी?