नई दिल्ली, भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम गुरुवार को गोवा में किया गया है, उनकी ऑटोप्सी पूरी होने के बाद उनका परिवार अब कागजी कार्रवाई को पूरा कर रहा है. ये माना जा रहा है कि पुलिस शोनाली का शव हरियाणा के हिसार स्थित उनके घर ले जाने की अनुमति दे सकती है. इससे पहले फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के दो सहयोगियों पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था और कहा था कि जब तक एफआईआर नहीं होगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा. आखिरकार अब सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और हत्या के एंगल से अब इस मामले की जांच की जा रही है.
गोवा में भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के दो दिन बाद उनके परिवार के एक सदस्य ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने पोस्टमॉर्टम के लिए अपनी सहमति दे दी, लेकिन ये शर्त भी रखी है कि इस प्रक्रिया की कोई फोटो या वीडियो न ली जाए. पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पहले बुधवार को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में होने वाली थी लेकिन फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया कि उसकी बहन की हत्या की गई है और कहा कि जब तक एफआईआर नहीं होगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा, इसके चलते कल सोनाली का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था.
दिवंगत अभिनेत्री सोनाली फोगाट का परिवार पीए सुधीर सांगवान पर शक जता रहा है. सोनाली के भाई का कहना है कि सोनाली का जो फार्म हाउस है वहां से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क की चोरी हुई है. परिवार का कहना है कि जबतक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. वहीं खबरें ये भी हैं कि सोनाली की बहन रीमन चाहती हैं कि सुधीर सांगवान के खिलाफ जांच हो. सोनाली की बहन का कहना है कि उन्होंने सुधीर को 50 बार फोन किया लेकिन उसने किसी फोन का जवाब नहीं दिया और अंत में जब उसने फोन उठाया तो कहा कि सोनाली फोगाट की हादसे में मौत हो गई है औऱ इतना कहते ही फोन काट दिया.
पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…