बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास स्टारर फिल्म गो गोआ गोन के सीक्वल को लेकर पिछले काफी दिनों खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. अब इस खबर पर मुहर लग चुकी हैं. जी हां सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास स्टारर फिल्म गो गोआ गोन का सीक्वल बनने जा रहा है. खास बात यह है कि गो गोआ गोन के सीक्वल में सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास के अलावा नए चेहरें भी नजर आ सकते हैं. साल 2013 में आई सैफ अली खान की फिल्म गो गोआ गोन एक कॉमेडी मूवी थी, जिसकी कहानी जॉम्बी के आस पास घूमती है.
सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास की फिल्म गो गोवा गॉन को राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने डायरेक्ट किया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि सैफ अली खान की फिल्म गो गोआ गोन का सीक्वल बनने जा रहा है. तरण आदर्श ने आगे यह भी बताया कि गो गोआ गोन सीक्वल फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि 2019 में फरवरी से शुरू होगी.
वहीं गो गोआ गोन फिल्म की बात करें तो उसमें बोल्ड डायलॉग्स का भरमार था. जिसकी वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सामान्य प्रतिक्रिया मिली थी. पिछली फिल्म जॉम्बी की कहानी पर आधारित थी, जिसमें तीनों लीड कास्ट को छोड़कर बाकी सभी जॉम्बी बन जाते हैं. ये जॉम्बी कुणाल खेमू और वीर दास को मारकर उनका खूब पीने के पीछे पड़ जाते हैं. सभी सैफ अली उनको बचाने के लिए आ जाते हैं. फिल्म में तीनों मिलकर जॉम्बी से लड़ते हैं.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…