Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Go Goa Gone 2: सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास की फिल्म गो गोआ गोन का सीक्वल जल्द आएगा नए मिशन के साथ

Go Goa Gone 2: सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास की फिल्म गो गोआ गोन का सीक्वल जल्द आएगा नए मिशन के साथ

सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास की फिल्म गो गोवा गॉन का सीक्वेल बनने जा रहा है. गो गोवा गॉन 2 में सैफ एक बार फिर बोरिस बन फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. गो गोवा गॉन का सीक्वेल फिल्म की शूटिंग फरवरी 2019 में शुरु होगी. 2013 में आई सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गॉन की कहानी जॉम्बी पर आधारित हैं जिनके मरने के बाद भी उनके दिमाग काम करता रहता है.

Advertisement
Saif Ali Khan Kunal Khemmu Vir das reunite for the seque of film go goa gone
  • July 6, 2018 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास स्टारर फिल्म गो गोआ गोन के सीक्वल को लेकर पिछले काफी दिनों खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. अब इस खबर पर मुहर लग चुकी हैं. जी हां सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास स्टारर फिल्म गो गोआ गोन का सीक्वल बनने जा रहा है. खास बात यह है कि गो गोआ गोन के सीक्वल में सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास के अलावा नए चेहरें भी नजर आ सकते हैं. साल 2013 में आई सैफ अली खान की फिल्म गो गोआ गोन एक कॉमेडी मूवी थी, जिसकी कहानी जॉम्बी के आस पास घूमती है.

सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास की फिल्म गो गोवा गॉन को राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने डायरेक्ट किया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि सैफ अली खान की फिल्म गो गोआ गोन का सीक्वल बनने जा रहा है. तरण आदर्श ने आगे यह भी बताया कि गो गोआ गोन सीक्वल फिल्म की शूटिंग अगले साल यानि 2019 में फरवरी से शुरू होगी.

वहीं गो गोआ गोन फिल्म की बात करें तो उसमें बोल्ड डायलॉग्स का भरमार था. जिसकी वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सामान्य प्रतिक्रिया मिली थी. पिछली फिल्म जॉम्बी की कहानी पर आधारित थी, जिसमें तीनों लीड कास्ट को छोड़कर बाकी सभी जॉम्बी बन जाते हैं. ये जॉम्बी कुणाल खेमू और वीर दास को मारकर उनका खूब पीने के पीछे पड़ जाते हैं. सभी सैफ अली उनको बचाने के लिए आ जाते हैं. फिल्म में तीनों मिलकर जॉम्बी से लड़ते हैं.

Fanney Khan Poster: ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खां का नया पोस्टर रिलीज, शुक्रवार को आएगा ट्रेलर

Sanju Box Office Collection Day 7: रणबीर कपूर की संजू का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, सातवें दिन 200 करोड़ की क्लब में शामिल

Tags

Advertisement