Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के पहले एपिसोड की सामने आईं झलकियां, टीम मेंबर के साथ कॉमडी किंग आए नजर

‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के पहले एपिसोड की सामने आईं झलकियां, टीम मेंबर के साथ कॉमडी किंग आए नजर

फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन अपनी फिल्म  रेड का प्रमोशन करते नजर आएंगे. शो के पहले एपिसोड की झलकियों में कपिल के साथ अजय देवगन खड़े नजर आ रहे हैं. शो के लाइव टेलीकास्ट को देखने के लिए पूरा हाल दर्शकों से खचा खच भरा दिखाई दे रहा है. वहीं कपिल शर्मा की पुरानी टीम के कुछ कलाकार भी उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
kapil sharma
  • March 16, 2018 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. कपिल शर्मा के फैंस को उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार है. शो के टीजर में कपिल शर्मा का वही कॉमेडी अंदाज देखने को मिला, लंबे ब्रेक के बाद कपिल एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं तो एक्साइटमेंट उनके लिए और उनके फैंस के लिए काफी है. फिलहाल तो शो के पहले एपिसोड की कुछ झलकियां सामने आईं हैं. कपिल शर्मा के फैन क्लब से इन वीडियो को शेयर किया गया है.

कपिल शर्मा  के शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन अपनी फिल्म  रेड का प्रमोशन करते नजर  आएंगे. इन झलकियों में कपिल के साथ अजय देवगन खड़े नजर आ रहे हैं. शो के लाइव टेलीकास्ट को देखने के लिए पूरा हाल दर्शकों से खचा खच भरा दिखाई दे रहा है. वहीं कपिल शर्मा की पुरानी टीम के कुछ कलाकार भी उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में कपिल के साथ कीकू शारदा दिखाई दे रहे हैं. कीकू का पुराना अंदाज नए फ्लेवर के साथ इस शो में देखने को मिलेगा. इसके साथ चंदन प्रभाकर भी कपिल के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

आपको बता दें सोनी टीवी पर शुरू होने वाले फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा में कपिल के साथ उनके कई पुराने साथी वापसी कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर हालांकि कपिल की इस टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे. कपिल अपने इस शो का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. अब देखना होगा की कपिल का अंदाज इस बार उनके फैंस को हंसानें में कितना कामयाब होता है. 

https://twitter.com/KapilUniverse/status/974163794493554688

https://twitter.com/rutuja_13/status/973387889236049920

बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रजनीकांत की फिल्म 2.0 की टक्कर से लग रहा है आमिर खान को डर

सलमान खान के एक और हुनर का हुआ खुलासा, रेस 3 के लिए लिखा रोमांटिक गाना

 

Tags

Advertisement