बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का उनके फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. केसरी कई पोस्टर पहले रिलीज हो चुके हैं और अब अक्षय कुमार ने सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी इस फिल्म की एक झलक अपने फैंस को दिखाई है. केसरी के इस टीजर वीडियो में सरदार के रोल में नजर आ रहे अक्षय कुमार जंग के मैदान में दुश्मनों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं.सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार का दमदार रोल देखने को मिल रहा है. केसरी की इस झलक में अक्षय कुमार ने अपने फैंस को फिल्म देखने के लिए बेताब कर दिया है.
अक्षय कुमार ने केसरी फिल्म से अपने कई लुक और पोस्टर शेयर किए हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने केसरी का जो पोस्टर शेयर किया था उसमें वो सरदार के लुक में हाथ में तलवार लिए युद्ध के मैदान में अकेले ही दुश्मनों का मुकाबला करते नजर आ रहे थे.इतिहास के एक महान युद्ध पर आधारित ये एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को इतिहास से रूबरू कराने वाली है. 1897 में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान पश्तून सेना के बीच सारागढ़ी में लड़े गए युद्ध की कहानी केसरी में दिखाई जाएगी. इस युद्ध में 10000 अफगान सैनिकों का सिर्फ 21 सिख सैनिको ने डटकर मुकाबला किया था.आज तक ब्रिटेन तक में इस लड़ाई को याद किया जाता है.
21 मार्च 2019 को रिलीज होने का रही फिल्म केसरी का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं तो वहीं अक्षय कुमार और करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर परिणीति चोपड़ा के साथ साथ दर्शक भी खासे उत्साहित हैं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…