बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर औऱ वीजे, टीवी होस्ट शिबानी दांडेकर के बीच बढ़ रही नजदीकियों की खबर के बीच एक सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें शिबानी एक शख्स के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आ रही हैं. हालांकि इस फोटो में शिबानी को साफ दिखाई दे रही हैं और शख्स का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन पर्सनलिटी से समझ आ रहा है कि ये और कोई नहीं बल्कि फरहान अख्तर हैं.
ब़ॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर इन दिनों वीजे और टीवी होस्ट शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एक शख्स से साथ हाथ में हाथ डाले नजर आ रही हैं. हालांकि फोटो में शिबानी तो दिख रही हैं लेकिन उनके साथ घूम रहे शख्स की पीठ ही दिखाई दे रही है लेकिन पर्सनलिटी फरहान अख्तर से काफी मेल खा रही है. बता दें कि शिबानी और फरहान अख्तर काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. जिस शो में शिबानी ने हिस्सा लिया था उसे फरहान जज कर रहे थे.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में शिबानी हमेशा की तरह हॉट दिख रही हैं. आपको बता दें कि फरहान अख्तर इन दिनों स्काई इज दा पिंक की शूटिंग में बिजी हैं इस फिल्म में उनके अलावा बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और दंगल से फेमस हुईं जायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस कर रही हैं. जबकि शिबानी दांडेकर को आईपीएल का चैट शो होस्ट करते देखा गया था इसके अलावा इससे पहले वह फिल्म शानदार में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर और अालिया भट्ट भी थे.
https://www.instagram.com/p/BnMCYlbFZW9/?taken-by=shibanidandekar
आपको बता दें कि शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर के बीच बड़ रही नजदीकियों की खबर ब़ॉलीवुड में काफी छाई हुई है. दोनों कई बार एक साथ भी देखे गए हैं और अब ये फोटो सामने आई है एक शख्स के साथ शिबानी हाथों में हाथ डाले घूम रही हैं. कहा जा रहा है कि ये और कोई नहीं बल्कि खुद फरहान अख्तर हैं.
यह भी पढ़ें- फरहान अख्तर ने क्यूट फोटो शेयर कर याद किया अपना बचपन
मंगेतर प्रियंका चोपड़ा के गजब ठुमके देख निक जोनास के दिल में बजी घंटी, शेयर किया क्यूट वीडियो
https://youtu.be/rzxWt8aZGGo