सहर ताबर अपनी आइडल एंजेलिना जोली की तरह दिखने के लिए सहर ने अपना लुक ही बिगाड़ लिया है. सहर सुंदर बनने की चाहत में अपना नेचुरल लुक ही खो बैठी है. अपने बिगड़े लुक को लेकर सहर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. विश्व की 100 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में एंजेलिना का नाम कई सालों से बना हुआ है. एंजेलिना के फॉलोअर्स पूरी दुनिया में हैं. एंजेलिना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस पागल रहते है, फैंस अपने स्टार से मिलने के लिए किसी भी पागलपन की हद तक चलें जाते हैं. एंजेलिना की एक फैन ने एंजेलिना की तरह दिखने के लिए अपना चेहरा बिगाड़ लिया है. जी हां, ईरान की रहने वाली 19 साल की सहर ताबर ने एंजेलिना जैसी दिखने की चाहत में 50 सर्जरी के बाद अपना चेहरा बिगाड़ लिया है.
ईरान की सहर ताबर की सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में सहर ताबर एंजेलिना जोली की जैसी बिल्कुल भी नहीं लग रहीं है. बता दें सहर ताबर हर कीमत पर एंजेलिना की तरह दिखने की चाहत रखती हैं. सहर ने अब तक कुल 50 सर्जरी कराई हैं. सहर ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैनें अपना वजन 40 किलो कर लिया है. अपनी डाइट में बदलाव कर के शरीर का वजन न बढ़ने और न ही घटने दे रही हैं. साथ ही अपने गाल भी छिदवाए हैं और बालों का रंग भी चेंज कर लिया है. इतनी मशक्कत करने के बाद भी सहर ताबर का लुक एंजेलिना से तो नहीं मिला वहीं उनका प्राकृति रूप ही बदल गया हैं और सहर पहले के मुकाबले अब बेहद खराब दिखने लगी हैं.
सहर अपनी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. सहर की इन तस्वीरों का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. सहर इन तस्वीरों के चलते सहर के इंस्ट्राग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ रहे है.
https://www.instagram.com/p/BcKMCLggvaf/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
https://www.instagram.com/p/BcIXXiVgiSd/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
https://www.instagram.com/p/Bbm5Kg_F5Fd/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
https://www.instagram.com/p/BbU2QFnlCkK/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
https://www.instagram.com/p/BbAPYZiBvIV/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
https://www.instagram.com/p/BaHnCVzBfba/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
https://www.instagram.com/p/BWXyzq8gK6A/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
https://www.instagram.com/p/BSZb9sogivK/?hl=en&taken-by=sahartabar_official
Video: मिस वर्ल्ड बनने से पहले मानुषी छिल्लर को सुष्मिता सेन ने दी थी ये टिप्स