नई दिल्ली: सुपरहिट फिल्म गोलमाल में शानदार किरदार निभाने वाले और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले व्रजेश हिरजी को एक लड़की पहचान नहीं पाई. इस पूरे वाक्ये का वीडियो खुद वृजेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. इतना ही नहीं उनकी महिला फैन व्रजेश को पहचानने में इतनी गलती कर बैठती हैं कि उन्हें चंकी पांडे कहकर बुलाती हैं. मजाक-मजाक में एक्टर ने इसका वीडियो भी बनाया है जो इंस्टा पर वायरल हो रहा है.
व्रजेश सार्वजनिक स्थान पर हैं, उनके साथ स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी हैं. वीडियो में व्रजेश फीमेल फैन से पूछते हैं- मैम, मेरा नाम बताओ तो लड़की कहती है- चंकी पांडे. इसके बाद वृजेश और हर्ष दोनों हंसने लगते हैं.
वहीं व्रजेश ने इंस्टा पर पोस्ट के साथ लिखा है- मैं आखिरी पास्ता भी हूं. मेरा नाम शीला की जवानी है. उन्होंने चंकी पांडे को भी टैग किया है और लिखा है- मुझे नहीं पता कि आप इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे. चंकी पांडे ने इस पोस्ट पर हंसने वाला इमोजी और दिल बनाया है. इस पर वृजेश ने भी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की बेटी की हेल्थ क्या हुई है सुधार? नानी ने बतााया सच
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....