Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: ‘टाइगर जिंदा है’ के पोस्टर से सजा सलमान खान का Birthday Cake

Photos: ‘टाइगर जिंदा है’ के पोस्टर से सजा सलमान खान का Birthday Cake

सलमान खान बर्थडे: फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ के कल्ब में शामिल हो गई. इस बीच सलमान खान के जन्मदिन का भी जश्न मनाया गया. इस दौरान सलमान के लिए तैयार किया गया केक और भी खास था क्योंकि उसे बींग ह्यूमन और टाइगर जिंदा है के पोस्टर से सजाया गया था.

Advertisement
सलमान खान बर्थडे
  • December 27, 2017 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान का 27 दिसंबर यानि आज को जन्मदिन है. लेकिन उनके लिए दिसंबर का यह महीना उनके बर्थडे से कही ज्यादा खास है. दरअसल शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ पांच दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है जिससे उनके लिए यह जन्मदिन और भी ज्यादा स्पेशल बन गया है. आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे सलमान ने इस मौके पर मीडिया के साथ हुई बातचीत में, अपनी कोस्टार कैटरीना कैफ को भी शुक्रिया अदा किया. सलमान ने कहा- “कटरीना ने मुझे टाइगर जिंदा है की सफलता के साथ एक बड़ा तोहफा दिया है.”

सलमान के जन्मदिन की सबसे खास बात थी सलमान खान बर्थडे केक और टाइगर जिंदा है के साथ उसका कनेक्शन. इस खास मौके के लिए पेस्ट्री शेफ पूजा ढींगरा ने सलमान की सभी फिल्में टाइगर जिंदा है, सुल्तान और बजरंगी भाईजान के पोस्टरों से सजा केक डिजाइन किया था. इसके अलावा उनके केक पर उनकी संस्था ‘बींग ह्यूमन’ का नाम लिखा था. 

हर साल की तरह इस बार भी सलमान ने पनवेल स्थि‍त अपने फार्म हाउस में अपना जन्मदिन मनाया. जहां अनिल कपूर , कटरीना कैफ, सुनील शेट्टी से लेकर टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी सलमान को बधाई देने पहुंचे. वहीं महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव भी सलमान के जश्न में शामिल हुए. डायरेक्टर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही सलमान स्टारर रेस 3 अगले साल ईद 2018 में रिलीज होगी.

बाहुबली स्टार प्रभाष और भल्लालदेव राणा दग्गुबाती ट्विटर 2017 की मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में नहीं बना पाए जगह

बिग बॉस 11: बंदगी कालरा पर भड़कीं आकाश ददलानी की मां, बोलीं ज्यादा बोली तो मैं वॉक आउट कर दूंगी

Tags

Advertisement