मुंबई: गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सीरियल्स में से एक है। इन दिनों सीरियल में लीप दिखाया जा रहा है। मेकर्स की योजना सीरियल में नए ट्विस्ट्स लाकर दर्शकों को बांधकर रखने की है। विराट और सई के बच्चों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो चुकी है।सई अपनी पुरानी जिंदगी से मुंह मोड़कर अपनी बेटी सवि के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है। इस बीच उसकी बेटी अक्सर अपने पिता को याद करती नजर आती है। सई इस बात से नाराज है कि उसका एक्सीडेंट होने के बाद कोई उसे ढूंढ़ने नहीं आया। वहीं विराट को लग रहा है कि वह मर चुकी है।
बिना पति के रह रही सई की लाइफ में अभी भी मुश्किलें कम नहीं हुईं। गुलाबराव गणपति पूजा के दौरान सई के कैरेक्टर पर उंगली उठाता है। वह बोलता है कि सई इस पवित्र माहौल को दूषित कर रही है। वह सबके सामने सवाल उठाता है कि सई के मां-बाप घरवालों का पता नहीं है। उसकी बेटी का पिता कौन है यह भी पता नहीं है। गुलाबराव, सई और जगताप के रिश्ते पर उंगली उठाता है। वह यह तक कहता है कि सवि उन दोनों की नाजायज बच्ची है। गांववालों के सामने कहता है कि ऐसी औरत को इस गांव में नहीं रहना चाहिए।
एक और सई इतनी परेशानियां झेल रही है। दूसरी ओर विराट पाखी के साथ नई शुरुआत करना चाहता है। वह सवि को सई की छवि बताता है जिससे पाखी चिढ़ जाती है। विराट माफी मांगता है और कहता है कि उसे अपने पास्ट का बोझ पाखी पर नहीं डालना है। विराट और पाखी को नजदीक लाने के लिए उनके परिवार वाले दोनों को हनीमून पर भेजने की योजना बना रहे हैं दोनों हनीमून पर जाएंगे और तभी विराट का सामना सई से होगा।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…