Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ghar Layenge Gold: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया गाना घर लाएंगे Gold रिलीज, गाने की है ये खासियत

Ghar Layenge Gold: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया गाना घर लाएंगे Gold रिलीज, गाने की है ये खासियत

Akshay gold Ghar Layenge Gold song: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म गोल्ड से मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. फिल्म गोल्ड का नया गाना 'घर लाएंगे गोल्ड' रिलीज हुआ है.

Advertisement
akshay kumar and mouni roy film gold new Ghar Layenge Gold release
  • July 25, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड इन दिनों खूब चर्चा में है. इस फिल्म में बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही छोटे पर्दें की जानी-मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय. फिल्म का नया गाना घर लाएंगे गोल्ड रिलीज हुआ है. यह गाना काफी इमोशन कर देने वाला है. गाने के बोल से ही पता चल रहा है कि गाना काफी इमोशनल कर देने वाला है. गाने में देश भक्ति दिखाई दे रही है.

इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर में अक्षय कुमार अपनी टीम को गोल्ड दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आए थे. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रेस्पांस मिला था. गौरतलब है कि अक्षय कुमार स्टारर गोल्ड 1984 में लंदन में हुए 14वें ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा रहे बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित है. आपको बता दें कि बलबीर सिंह ने ही ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलवाया था.

इस फिल्म से नागिन जैसे फेमस धारावाहिक में नजर आ चुकी मौनी राय बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा कुणाल खेमु, अमित सिद्ध, वीनित सिंह, सन्नी कौशल, निक्की दत्ता सहित कई स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Tajdar E Haram Song: सत्यमेव जयते के गाने ताजदार ए हरम की रिलीज से पहले खून से लतपथ दिखे जॉन अब्राहम

Katrina Kaif photo: कैटरीना कैफ का दुल्हन लिबास फैंस को खूब भाया, एथनिक ज्वैलरी और ये अदाएं भी नहीं भुला पाएंगे

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर, सुपर 30 के साथ रिलीज होगी मणिकर्णिका

https://youtu.be/vA2AUZO38es

Tags

Advertisement