उत्कर्ष शर्मा और ईशिता चौहान की डेब्यू फिल्म जीनियस पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट ने इनखबर से बातचीत करते हुए फिल्म के बारे में कई बाते बताई है. वहीं उन्होंने अपने फिल्म शूट के बारे में भी बताया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की अपकमिंग फिल्म जीनियस काफी टाइम से चर्चा में बनी हुई हैं. उत्कर्ष शर्मा और ईशिता चौहान ने इनखबर से बातचीत की है. इस दौरान उत्कर्ष ने अपनी अपकमिंग फिल्म जीनियस में अपने किरदार और सेट पर लीड एक्ट्रेस के साथ मस्ती की बाते शेयर कि है. एक्टर ने बताया है कि फिल्म में उनका किरदार काफी जीनियस है उन्हें गीता के साथ साइंस का भी पूरा ज्ञान है. अपने ज्ञान के चलते वह आई आई टी टॉप कर जाते हैं. जिसके बाद वह रॉ के लिए काम करने जाते हैं. जहा वह देश के लिए काम करते हैं. बता दे कि फिल्म जीनियस से उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
रॉ के लिए काम करते समय उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. वहीं कॉलेज टाइम में उनको एक लड़की से प्यार होता है. जिसके साथ उनका रोमांस शुरु होता है. अत्कर्ष ने बताया कि टीवी पर रोमांस सीन देखने बहुत ही अच्छा और मजेदार लगता है लेकिन रोमांटिक सीना शूट करना बहुत ही मुश्किल होता है.
बता दें कि जीनियस उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में ईशिता चौहान से इश्क लड़ाते नजर आएंगे तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी से दिल की लड़ाई दिमाग से लड़ते नजर आएंगे. फिल्म ‘जीनियस’ पढ़ाई और लड़ाई की कहानी पर आधारित है. इन तीन एक्टर्स के अलावा फिल्म में आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1961603897237519/
आलिया भट्ट ने जैकी भगनानी की अपकमिंग फिल्म मित्रों का मजेदार टीजर किया शेयर
Genius Song Holi Biraj Ma: उत्कर्ष शर्मा और ईशिता चौहान की जीनियस का तीसरा गाना होली बृज मा रिलीज