Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Genius Social Reaction LIVE Updates: जीनियस उत्कर्ष शर्मा को फैन्स से मिला शानदार रिएक्शन

Genius Social Reaction LIVE Updates: जीनियस उत्कर्ष शर्मा को फैन्स से मिला शानदार रिएक्शन

Genius Social Reaction LIVE Updates: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर सुपरहिट फिल्म गदर के डायरेक्टर रह चुके अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दकी और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म जीनियस 24 अगस्त 2018 को रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
Genius Social Reaction LIVE Updates
  • August 24, 2018 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Genius Social Reaction LIVE Updates सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा के डॉयरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस आज यानि 24 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म जीनियस को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. ट्विटर पर जीनियस स्टार उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है बता दें कि अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा इससे पहले फिल्म गदऱ में बी नजर आ चुके हैं. 

अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस में उत्कर्ष शर्मा के साथ इशिता चौहान लीड रोल में मौजूद हैं. उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान के अलावा फिल्म जीनियस में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं. बता दें कि उत्कर्ष शर्मा फिल्म गदर में सनी देओल और अमिषा पटेल के बेटे की भूमिका में नजर आए थे. जी हां उत्कर्ष वहीं क्यूट बच्चे हैं जो कि फिल्म में सनी देओल के बेटे के किरदार में दिखे थे. यही वजह है कि फिल्म जीनियस को लेकर ज्याजा उत्सुकता देखने को मिल रही है.

फिल्म जीनियस में उत्कर्ष शर्मा मथुरा में रहने वाले एक कॉलेज ब्वॉय का किपदार निभा ऱहे हैं. जीनियस में वासुदेव शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) कॉलेज में पढ़ाई करने में काफी तेज होता है, उसे साइंस से लेकर कंप्यूटर तक हर सब्जेक्ट में काफी अच्छी नॉलेज होती है. इसी वजह से उन्हें जीनियस कहा जाता. उनकी इसी खूबी की वजह से मिथुन चक्रवर्ती उन्हें रॉ में ले लेते हैं. वहीं फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन भी फिल्म में काफी जीनियस किरदार निभा रहे हैं. 

https://twitter.com/genius_themovie/status/1032869865101484032

Genius Celebrity Reaction LIVE Updates: जीनियस उत्कर्ष शर्मा की बॉलीवुड सितारों ने भी की जमकर तारीफ

Genius Movie Review: एक्शन थ्रिलर से भरपूर देश-प्रेम और प्यार की कहानी है उत्कर्ष शर्मा की जीनियस

 

Tags

Advertisement