Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Genius Movie Review: एक्शन थ्रिलर से भरपूर देश-प्रेम और प्यार की कहानी है उत्कर्ष शर्मा की जीनियस

Genius Movie Review: एक्शन थ्रिलर से भरपूर देश-प्रेम और प्यार की कहानी है उत्कर्ष शर्मा की जीनियस

Genius Movie Review: उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दकी और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म जीनियस आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म जीनियस बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर सकती है.

Advertisement
Genius Movie Review
  • August 24, 2018 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा के डॉयरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा फिल्म जीनियस आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा फिल्म जीनियस से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. जीनियस में उत्कर्ष शर्मा के साथ इशिता चौहान लीड रोल में मौजूद हैं. उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान के अलावा फिल्म जीनियस में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और मिथुन चक्रवर्ती भी मुख्य भूमिका में मौजूद हैं. बता दें कि उत्कर्ष शर्मा फिल्म गदर में सनी देओल और अमिषा पटेल के बेटे की भूमिका में नजर आए थे. यही वजह है कि फिल्म जीनियस को लेकर ज्याजा उत्सुकता देखने को मिल रही है.

फिल्म –  जीनियस (एक्शन थ्रिलर)

स्टार कास्ट – उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती

निर्देशक – अनिल शर्मा

समय  – 164 मिनट के करीब 

स्टार- 2.5

जीनियस मूवी रिव्यू (Genius Movie Review) 

फिल्म जीनियस की कहानी उत्कर्ष शर्मा पर आधारित है, जिसे खुद अनिल शर्मा ने लिखा है. फिल्म जीनियस में उत्कर्ष शर्मा में मथुरा में रहने वाले एक कॉलेज ब्वॉय की भूमिका निभा ऱहे हैं. जीनियस में वासुदेव शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) कॉलेज में पढ़ाई करने में काफी तेज होता है, उसे साइंस से लेकर कंप्यूटर तक हर सब्जेक्ट में काफी अच्छी नॉलेज होती है, यही वजह होता है कि सभी उसे जीनियस कहते हैं. वासुदेव शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) के ब्रिलियंट होने की वजह से रॉ के चीफ जयशंकर सिंह यानि मिथुन चक्रवर्ती उत्कर्ष को रॉ में शामिल कर लेते हैं.

वहीं कॉलेज के दौरान उत्कर्ष शर्मा यानि वासुदेव शास्त्री को राधिका (इशिता चौहान) से प्यार हो जाता है. हालांकि एक रॉ एजेंट होने के नाते उत्कर्ष शर्मा का पहला प्यार उनका देश होता है. इस बीच अपने मिशन के दौरान उनका सामना देश के दुश्मन एमआरएस यानि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से होता है. फिल्म की कहानी अब इन्हीं दोनों की लड़ाई पर चलती है. वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी काफी जीनियस शख्स होते हैं. इसलिए उत्कर्ष को कांटे की टक्कर दे रहे होते हैं.

Genius Box Office Prediction: उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की जीनियस पहले दिन 50 लाख की कर सकती है कमाई

Happy Phirr Bhag Jayegi Movie Review: क्या हाथ आएगी हैप्पी, जाननें के लिए पढ़ें हैप्पी फिर भाग जाएगी का फिल्म रिव्यू

Tags

Advertisement