मुंबई। बॉलीवुड और साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई शहर में हुआ था। वो एक मराठी भाषी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार से आती हैं। जेनेलिया अपनी करियर में सफल होने की वजह अपनी मां को मानती हैं।
जेनेलिया बताती है कि उन्हें करियर में मदद करने के लिए उनकी मां को बहुराष्ट्रीय दवा निगम के सीईओ का पद छोड़ना पड़ा था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका नाम उनके माता-पिता के नाम का अंश है। उनकी मां का नाम जेनेट है और पिता का नाम नील, इस तरह से उनका नाम जेनेलिया रखा गया। जिसका अर्थ होता है “दुर्लभ” या “अद्वितीय” होता है।
अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख की नेट वर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास कुल 42 करोड़ रुपये की जायदाद है। इन दिनों एक्ट्रेस एक फिल्म में अभिनय के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए लेती हैं।
बता दें कि अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना करने वाली जेनेलिया बॉलीवुड, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ‘जान तू या जाने ना’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ मुझे तेरी कसम जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साउथ में भी सचेइन, बोम्मारिल्लू आदि कई फिल्मों में काम किया है। जेनेलिया शादी के बाद से भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने पति अभिनेता रितेश देशमुख के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…