Genelia D'souza Birthday: इतने करोड़ की मालकिन हैं जेनेलिया डिसूजा, नाम के पीछे है दिलचस्प कहानी

Genelia D’souza Birthday:

मुंबई। बॉलीवुड और साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई शहर में हुआ था। वो एक मराठी भाषी मंगलोरियन कैथोलिक परिवार से आती हैं। जेनेलिया अपनी करियर में सफल होने की वजह अपनी मां को मानती हैं।

नाम के पीछे की कहानी

जेनेलिया बताती है कि उन्हें करियर में मदद करने के लिए उनकी मां को बहुराष्ट्रीय दवा निगम के सीईओ का पद छोड़ना पड़ा था। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका नाम उनके माता-पिता के नाम का अंश है। उनकी मां का नाम जेनेट है और पिता का नाम नील, इस तरह से उनका नाम जेनेलिया रखा गया। जिसका अर्थ होता है “दुर्लभ” या “अद्वितीय” होता है।

इतनी है एक्ट्रेस की कमाई

अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख की नेट वर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास कुल 42 करोड़ रुपये की जायदाद है। इन दिनों एक्ट्रेस एक फिल्म में अभिनय के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए लेती हैं।

इन फिल्मों में किया है काम

बता दें कि अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना करने वाली जेनेलिया बॉलीवुड, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने अभिनय से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ‘जान तू या जाने ना’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ मुझे तेरी कसम जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साउथ में भी सचेइन, बोम्मारिल्लू आदि कई फिल्मों में काम किया है। जेनेलिया शादी के बाद से भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने पति अभिनेता रितेश देशमुख के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

birthdaygeneliaGenelia agegenelia birthdaygenelia d souzagenelia d'souzagenelia d'souza babygenelia d'souza biographygenelia d'souza birthdaygenelia d'souza birthday date
विज्ञापन