Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ईशा अंबानी के लहंगे पर लिखे थे गीता के श्लोक… जाने उनके लुक की खासियत

ईशा अंबानी के लहंगे पर लिखे थे गीता के श्लोक… जाने उनके लुक की खासियत

Isha Ambani Shiv Shakti Puja Look:अनंत अंबानी और राधिका की शादी में ईशा अंबानी का शिव शक्ति पूजा वाला लुक खास चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इस समय अंनत अंबानी और राधिका की शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज हर तरफ छाई हुई हैं. इसी बीच दूल्हे की बहन ईशा अंबानी […]

Advertisement
ISHA AMBANI
  • July 12, 2024 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Isha Ambani Shiv Shakti Puja Look:अनंत अंबानी और राधिका की शादी में ईशा अंबानी का शिव शक्ति पूजा वाला लुक खास चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इस समय अंनत अंबानी और राधिका की शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज हर तरफ छाई हुई हैं. इसी बीच दूल्हे की बहन ईशा अंबानी का ये विंटेज लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल बता दे ईशा ने शिव शक्ति पूजा में खूबसूरत लहंगा पहना था. यह लहंगा 4 हजार घंटों में बनकर तैयार हुआ था.आईए जानते है इस लहंगे की खासियत

ईशा अंबानी के लहंगे की खासियत

दरअसल अंबानी परिवार ने शादी से दो दिन पहले अनंत और राधिका के लिए शिव शक्ति पूजा का आयोजन किया था.इस पूजा में पूरी फैमिली शाही अंदाज में नजर आ रही थी.वहीं अब इस पूजा से ईशा अंबानी का लुक काफी चर्चा में है. ईशा अंबानी ने इस पूजा में बनारसी स्टाइल का गोल्डन लहंगा पहना था. उनके इस लहंगे पर गीता के श्लोक लिखे हुए थे.इस लहंगे को खास बनाने के लिए इसपर मंदिर, पक्षी और नंदी के मोटिफ्स भी बनाए गए थे. ईशा ने अपने इस विंटेज लहंगे को टेम्पल नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ अपने लूक को पूरा किया था .वहीं ईशा की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.

ये भी पढ़े :अनंत -राधिका की भव्य शादी में प्रियंका चोपड़ा से लेकर क्रिकेट स्टार्स तक पहुंचे

Advertisement