Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गौरी खान ने सुहाना खान-आर्यन खान की शेयर की ये खूबसूरत फोटो, भाई-बहन की दिखी क्यूट बॉन्डिंग

गौरी खान ने सुहाना खान-आर्यन खान की शेयर की ये खूबसूरत फोटो, भाई-बहन की दिखी क्यूट बॉन्डिंग

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही गौरी खान सुहान खान और आर्यन की फोटो शेयर की है. फोटो में आर्यन और सुहाना साथ में बॉलकनि में खड़े हैं. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में मॉम गौरी ने बॉन्डिंग लिखा है. फोटो में दोनों भाई बहनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.

Advertisement
gouri-khan-share-suhana-khan-and-aaryan-khan-photo
  • August 17, 2018 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हाल ही में वोग मैग्जीन के कवर पर नजर आईं थी. सुहाना के हॉट लुक ने काफी सुर्खियां बटौरी थी. हाल ही मॉम गौरी खान ने सुहाना खान और आर्यन की एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों भाई बहन बॉलकनी में खड़े हैं. फोटो शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा है बॉन्डिंग. सुहाना आर्यन के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. सुहाना आर्यन के फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है. 

बता दें कि, गौरी खान और उनके बच्चे सुहाना खान, आर्यन और अबरान खान इन दिनों यूएस में छुट्टियां मना रहे हैं. गौरी ने दोनों बहन भाई की ये फोटो क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में आर्यन ने ग्रे टीशर्ट और सुहाना वराउन वाइट शर्ट पहनी हुई है. दोनों बहन बाई में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. आर्यन कैलिफोर्निया में रहकर अपनी पढाई कर रहे हैं. इन दिनों विकैशन पर परिवार के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि, सुहाना ने वोग मैगजीन पर आने के साथ ही एक्ट्रेस बनने का फैसला किया है लेकिन सुहाना खान पहले अपनी पढाई पूरी करना चहाती हैं तब फिल्मों में आएंगी.

सुहाना खान को लेकर खबर आई थी कि सुहाना करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी लेकिन फिर सुहाना को लेकर खबर आ रही है कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू करेंगी खैर सुहाना खान जिस भी फिल्ममेकर की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करेंगी ये तो साफ ही हो जाएगा. सुहाना खान की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कुछ समय पहले सुहान और उनकी दोस्त के साथ वैनिस में मस्ती करती नजर आ रही थी. सुहाना की फोटो को काफी पसंद किया गया है. 

 

https://www.instagram.com/p/Bmj00y3lX9o/?taken-by=gaurikhan

https://www.instagram.com/p/Bk-fdJYh-nV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bl6BE6jDdCq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Suhana Khan Photos: सुहाना खान की 30 खूबसूरत और क्यूट फोटो

VIDEO: वोग मैगजीन फोटोशूट में सुहाना खान पहले हो गई थीं नर्वस, पापा शाहरुख खान ने किया था वीडियो कॉल

https://youtu.be/kp4Vf3D6P0g

Tags

Advertisement