Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हसीन वादियों में व्हाइट गाउन में कमाल का पोज देती नजर आई शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान

हसीन वादियों में व्हाइट गाउन में कमाल का पोज देती नजर आई शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक शानदार फोटो शेयर की है जिसमें वे एक गॉर्डन में ठंडी हवा का मजा लेती दिख रही हैं.

Advertisement
  • September 29, 2018 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड स्टार की सबसे ग्लैमरस बीवियों में से शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सोशल मीडिया पर किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलीयन फॉलोअर्स हैं. गौरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक गार्डन में बैठे हुए खुद की फोटो शेयर की है उन्होंने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ है. गौरी ने पैरो में शूज पहने हैं और ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हैं.

गौरी तीन बच्चों की मां होने के साथ ही खुद को भी बेहतर तरीके से मेनटेन करना जानती हैं. वे एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी कलाकारी का अंदाजा  उनके बंगले मन्नत की खूबसूरती से ही लगाया जा सकता है. गौरी खान को अकसर ही कई कार्यक्रमों में शाहरुख के साथ शिरकत करते देखा जाता है.

https://www.instagram.com/p/BoTxl_YFgnw/

फोटो में गौरी गार्डन में तरोताजा हवा का मजा लेती दिखाई पड़ रही हैं. हाल ही में गौरी ने मुंबई  बांद्रा में खुद का स्टोर खोला है जिसका नाम जीके है. कुछ समय पहले Mxs फैंशन ब्रांड लॉन्च पार्टी में गौरी अपनी बेटी सुहाना खान के सात काफी सेक्सी अवतार में कहर ढाती दिखीं थीं. जहां गौरी ने व्हाइट शर्ट और शिमर पैंट पहनी  थी वहीं सुहाना खान ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर टॉप के साथ वाइट शॉर्ट्स में बला की सेक्सी लग रही थी और उन के बाल खुले हुए थे 

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल की सगाई और शादी का पूरा प्लान

पापा सैफ के साथ सारा अली खान करेंगी करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में डेब्यू

https://www.instagram.com/p/Bn5xEn1lkGz/

https://www.instagram.com/p/BnstK_6F7o1/

https://www.instagram.com/p/BnX1r56lykz/

Tags

Advertisement