Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर के शो पर आएंगी गौरी खान? आर्यन ड्रग केस पर हो सकती है बात

करण जौहर के शो पर आएंगी गौरी खान? आर्यन ड्रग केस पर हो सकती है बात

नई दिल्ली : करण जौहर का शो कॉफी विद करण इस समय बी टाउन का सबसे हॉट गॉसिप का टॉपिक बना हुआ है. ये बात भी साफ है कि करण के इस शो से शाहरुख़ काफी अटैच्ड हैं. हर साल नए सीजन की शोभा बढ़ाने शाहरुख़ खान जरूर उनके शो में आते हैं. हालाँकि इस […]

Advertisement
  • July 13, 2022 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : करण जौहर का शो कॉफी विद करण इस समय बी टाउन का सबसे हॉट गॉसिप का टॉपिक बना हुआ है. ये बात भी साफ है कि करण के इस शो से शाहरुख़ काफी अटैच्ड हैं. हर साल नए सीजन की शोभा बढ़ाने शाहरुख़ खान जरूर उनके शो में आते हैं. हालाँकि इस साल किंग खान के शो में ना आने की खबर है लेकिन इस बीच खबर है कि खान परिवार से गौरी शो में नज़र आ सकती हैं. जी हां! गौरी खान भी कॉफी विद करण के सातवें सीज़न की शोभा बढ़ाती नज़र आ सकती हैं.

करण जौहर के शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन अब देखा जा सकता है. जहां शो के पहले ही एपिसोड पर दर्शकों ने काफी प्यार लुटाया। अब शो को देखने के लिए सभी दर्शक बेताब हैं. पहले ही सीजन से ये शो सबसे हाइएस्ट व्यूज के साथ टॉप लिस्ट में ऐड हो चुका है. अब खबर है कि शो के 7वें सीजन के एक एपिसोड में जल्द ही करण के अच्छे दोस्तों में शुमार गौरी खान, भावना पांडे और माहीप कपूर दिखाई देंगी। माना जा रहा है कि गौरी खान इस बीच बेटे आर्यन खान के ड्रग केस के बारे में चर्चा कर सकती हैं.

क्या ड्रग्स केस पर गौरी करेंगी बात?

करण जौहर और गौरी खान की बॉन्डिंग से तो आप भी परिचित होंगे. भावना पांडे और माहीप कपूर के साथ गौरी को करण अपनी बड़ी बहन समझते हैं. करण और शाहरुख की दोस्ती भी इसका एक कारण हैं. खुद करण भी इस बात को कई बार कबूल कर चुके हैं ऐसे में इस बात में कोई सरप्राइज नहीं रह जाता है कि अगर गौरी खान अपने बुरे दौर के बारे में करण के शो पर बात करें. फिर चाहे वो बेटे आर्यन के ड्रग्स केस से जुड़ा क्यों ना हो! बता दें, पिछले कुछ समय से गौरी खान ने मीडिया से अपनी दूरी बनाई हुई है. ऐसे में करण का शो काफी मायने रखता है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement