• होम
  • मनोरंजन
  • Gauri Khan Book Launch: शाहरुख से ज्यादा बिजी रहते हैं आर्यन, बेटे को लेकर गौरी ने कही ये बात

Gauri Khan Book Launch: शाहरुख से ज्यादा बिजी रहते हैं आर्यन, बेटे को लेकर गौरी ने कही ये बात

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता से भी अधिक बिजी रहते हैं. इस बात का खुलासा आर्यन खान की मां और एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने खुद किया है. गौरी खान ने अपनी नई कॉफी टेबल बुक की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि उनके लिए शाहरुख […]

Gauri Khan Book Launch
inkhbar News
  • May 16, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता से भी अधिक बिजी रहते हैं. इस बात का खुलासा आर्यन खान की मां और एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने खुद किया है. गौरी खान ने अपनी नई कॉफी टेबल बुक की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि उनके लिए शाहरुख से टाइम लेना तो आसान है लेकिन आर्यन खान से समय लेना बेहद मुश्किल है.

Gauri Khan Book: गौरी खान की बुक लॉन्च पर पहुंचे शाहरुख खान, पत्नी के लिए कह दी ऐसी बात - News Nation

गौरी ने लॉन्च की अपनी नई कॉफी टेबल बुक

दरअसल किंग खान की पत्नी गौरी खान ने अपनी नई कॉफी टेबल बुक ‘माई लाइफ इन अ डिजाइन’ लॉन्च की है. बता दें कि ये बुक गौरी खान के इंटीरियर डिजाइनर करियर को बताती है. इस बुक में उनके शानदार घर ‘मन्नत’ की इनसाइड तस्वीरें होने के साथ गौरी खान के पूरे परिवार यानी शाहरुख खान, आर्यन, सुहाना और अबराम की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शामिल हैं. इतना ही नहीं इस इवेंट के दौरान गौरी ने बताया कि उनका ये प्रोजेक्ट ‘मन्नत’ उनके फेवरेट प्रोजेक्ट्स में से एक है.

Aryan Khan Busier Than His Father Shahrukh Khan Said Gauri Khan In Her New Coffee Table Book Launching | Gauri Khan Book Launch: शाहरुख से ज्यादा बिजी रहते हैं उनके शहजादे, बेटे

एक वेब सीरीज के निर्देशन में बिजी हैं आर्यन

इस बुक लॉन्च इवेंट में गौरी खान ने यह खुलासा किया कि उनके बेटे आर्यन खान के पास समय नहीं होता. इतना ही नहीं वह अपने पिता शाहरुख खान से भी अधिक बिजी रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज के डायरेक्शन में काफी बिजी हैं. बता दें कि इस वेब सीरीज के साथ आर्यन अपना पहला डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे है. इसके अलावा गौरी की बुक ‘माई लाइफ इन अ डिजाइन’ की लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ‘मन्नत’ को लेकर अनसुनी स्टोरी शेयर की. इस दौरान शाहरुख खान ने कहा कि बंगला खरीदने से पहले वे ताज लैंड एंड के पास वाले घर में रहते थे जो कि उनके डायरेक्टर का घर था. फिल्में बनाने तक उन्हें वहां रहने की अनुमति दी गई थी.

किंग खान ने बताया कि हमारे पास जब कुछ पैसे आए तो हमने वो बंगला खरीद लिया लेकिन फिर हमें बेहद खर्च करना पड़ा क्योंकि यह काफी टूटा हुआ था. फिर हमने एक इंटीरियर डिजाइनर को बुलाया जिसने उस बंगले को ठीक करने के लिए इतने पैसो की मांग की जो हमारे बजट से बाहर था.