Gauri Khan Birthday: एक दूसरे से शादी करने के लिए शाहरुख़ और गौरी को बदलना पड़ा था अपना नाम

मुंबई: Gauri Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान की लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है। 8 अक्टूबर को गौरी खान का जन्मदिन आता है। गौरी खान का पूरा नाम गौरी छिब्बर है। गौरी का जन्म पंजाबी ब्राह्मण परिवार में हुआ। साथ ही उनका जन्म दिल्ली के पास होशियारपुर में हुआ। गौरी खान का बचपन दिल्ली के पंचशील पार्क में बीता। उनकी शुरुआती पढ़ाई लोरेटो कन्वेंट स्कूल से हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा था जब गौरी शाहरुख खान के प्यार में पागल थी। वहीं जब दोनों की शादी हुई तो दोनों का नाम बदला गया।

शाहरुख़ की दीवानी

किंग खान शाहरुख और गौरी खान बॉलीवुड के आइडल कपल में से एक हैं। शाहरुख भले ही कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखते हैं लेकिन उनके रियल लाइफ पार्टनर गौरी खान ही हैं। इसके बावजूद गौरी को भी शाहरुख को खोने के ख्याल से ही डर लगता था। टीवी शो कॉफी विद करण ने गौरी ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें शाहरुख को खोने से डर लगता है।

दरअसल, साल 2015 में करण जौहर ने कॉफी विद करण सीजन 1 की शुरुआत की थी, तब गौरी और सुजैन खान उनके शो में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। गौरी ने तब बताया था कि जब शाहरुख अपने करियर की चरम सीमा पर थे, तब गौरी को हर समय यह बात परेशान करती थी, कि कहीं एक्टर की जिंदगी में कोई दूसरी महिला ना आ जाए और शाहरुख उन्हें छोड़ ना दें।

भगवान से करती थी दुआ

करण ने गौरी खान और सुजैन से सवाल किया कि क्या उनके पति दूसरी महिला को ढून्ढ रहे हैं। जिस पर गौरी ने जवाब दिया कि मैं इस बात को सोचकर भी डर जाती हूं, जब मुझसे कोई ये सवाल करता है। मैं हमेशा भगवान से दुआ करती हूं कि अगर शाहरुख को कोई दूसरी महिला मिल जाती, तो मुझे भी कोई ऐसा मिलना चाहिए जो ज्यादा बेहतर और गुड लुकिंग हो। गौरी की ये बात सुनकर सुजैन और करण दोनों ही ज़ोर-ज़ोर से हंस पड़े।

क्यों बदलना पड़ा नाम

जब शाहरुख ने गौरी के घरवालों को अपना असली नाम बताया तो वह तुरंत समझ गए और शाहरुख को तुरंत जाने के लिए कह दिया। शाहरुख ने भी कोई जबरदस्ती नहीं की। वह उनकी बात रखकर वहां से चले जाते हैं। गौरी और शाहरुख के रिश्ते से गौरी की मां बहुत परेशान थीं। फिर 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के दौरान इन दोनों का निकाह भी पढ़वाया गया, जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया था। फिर 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से शादी हुई। इस दौरान शाहरुख का नाम राजेंद्र कुमार तुली रखा गया था।

 

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद

Tags

birthdaygaurigauri khangauri khan and shahrukh khangauri khan biographygauri khan birthdaygauri khan birthday partygauri khan daughter birthdaygauri khan designsgauri khan drunk
विज्ञापन