बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मॉडल व बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गौहर खान की हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो इन दिनों फैंस को खूब भा रही है. दरअसल इंटरनेट पर गौहर खान का एथेनिक लुक खूब छाया हुआ है जिसमें वह पूरे इंडियन व खादी ड्रेस में दिखाई दे रही है. गौहर खान इन फोटोज में साड़ी व इंडियन जवैलरी में दिखाई दे रही हैं.
सोशल मीडिया पर गौहर खान की ये लेटेस्ट फोटो धमाल मचा रही हैं जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. दरअसल ये फोटो गौहर खान की एक कार्यक्रम व ब्रांड के लॉन्च कार्यक्रम की है. गौहर खान के इस आउटफिट को Nirmooha ने तैयार किया है. इस कार्यक्रम में गौहर खान रैंप पर भी उतरीं. गौहर की फोटो के साथ साथ कई वीडियो भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इन फोटोज और वीडियो पर ढेरों लाइक व शेयर हैं.
बता दें गौहर खान कई आइटम डांस भी कर चुकी हैं. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म इश्कजादे का गाना छल्ला मेरा आशिक गाने तो आज भी फैन की पहली पसंद बना हुआ है. जिसमें गौहर खान ने ब्लैक और ब्लू साड़ी पहनकर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखीं थीं. वहीं गौहर खान को असली पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस में मिली जहां वह कोशाल टंडन के सात रिलेशन में आईं. गौहर खान की लोकप्रियता और जबरदस्त खेल की वजह से बिग बॉस की विनर भी थीं.
रीयल लाइफ कपल बिग बॉस हाउस में लगाते हैं सेक्स का तड़का, तब छप्पड़ फाड़ कर आती है रेटिंग
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…