Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gauhar Khan Dating Rumour with Vikas Bahl: विकास बहल को डेट करने की खबर पर बोलीं गौहर खान

Gauhar Khan Dating Rumour with Vikas Bahl: विकास बहल को डेट करने की खबर पर बोलीं गौहर खान

Gauahar Khan Dating Rumour with Vikas Bahl: इन दिनों गौहर खान और क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल की नजदकियां देखने को मिल रही है, लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों का खंडन किया है. इनके कुछ दोस्तों के अनुसार ये दोनों एक दुसरे के रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement
gauhar khan
  • January 3, 2019 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मंबुई: इन दिनों एक्ट्रेस गौहर खान और निर्देशक विकास बहल के रिश्ते की नजदकियां बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये कपल एक दुसरे के रिलेशनशिप में है, हालांकि इन दोनों ने इस प्रकार की खबरों का खंडन कर दिया है. इन दोनों को कई बार एक साथ भी स्पोट किया गया है और इन दिनों ये  दोनों एक  दुसरे के साथ ज्यादा से  ज्यादा समय बिता रहे हैं.

गौहर खान के एक दोस्त इन दोनों के रिलेशनशिप पर बोलते हुए कहा कि इन दोनों के बीच कुछ नहीं ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं वही इनकी दुसरी दोस्त के अनुसार ये दोनों एक दुसरे के रिलेशनशिप में हैं. 

 

https://www.instagram.com/p/BsIAswlB1Qi/

विकास बहल मीटू अभियान के तहत विवादों में भी  रहे हैं. फेंटम फिल्म्स में काम करने वाली एक  कर्मचारी ने 2015 में हुई घटना का आरोप मीटू अभियनान के तहत विकास  पर लगाया था. इसके चलते इनकी छवि  धूमिल भी हुई है.  इन दिनों अब इनकी प्यार की खबरों में छाई हुई हैं. इनके  आस-पास रहने वाले  कुछ दोस्त इनके लव-अफेयर होने की बात करते हैं, तो कुछ इसका विरोध करते हैं, लेकिन इन दोनों के मना करने के बाद भी  इनके लव अफेयर की खबरें परवान चढ़ रही हैं.  इन दोनो की  इन खबरों  के पीछे की वजह ज्यादातर इनका एक-दुसरे के साथ   ज्यादा से ज्यादा समय बिताना   हैं. 

Vikas Bahl Sexual Harassment Row: विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता नहीं आई कोर्ट, बोली- कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करनी

Shatrughan Sinha Backs Subhash Ghai #MeToo: मी-टू कैंपेन के खिलाफ सबसे बड़ा बयान- शत्रुघ्न सिन्हा बोले- यौन शोषण का आरोप साबित हुए बिना ब्लैकलिस्ट करना ढोंग और पाखंड

 

 

Tags

Advertisement