Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gauhar khan Dance: गौहर खान ने किया ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने पर डांस, फैंस ने की जमकर तारीफ।

Gauhar khan Dance: गौहर खान ने किया ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने पर डांस, फैंस ने की जमकर तारीफ।

Gauhar Dance On Saami Saami Song नई दिल्ली : एक्ट्रेस गौहर खान (Actress Gauhar Khan) ने सोशल मीडिया पर एक डांस की वीडियो शेयर की. एक्ट्रेस लोकप्रिय फिल्म पुष्पा का गाना ‘सामी सामी’ पर डांस (Gauhar Khan Dance On Saami Saami) कर रही। फैंस एक्ट्रेस की डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है. साथ […]

Advertisement
Gauhar khan Dance: गौहर खान ने किया ‘पुष्पा’ फिल्म के गाने पर डांस, फैंस ने की जमकर तारीफ।
  • January 19, 2022 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gauhar Dance On Saami Saami Song

नई दिल्ली : एक्ट्रेस गौहर खान (Actress Gauhar Khan) ने सोशल मीडिया पर एक डांस की वीडियो शेयर की. एक्ट्रेस लोकप्रिय फिल्म पुष्पा का गाना ‘सामी सामी’ पर डांस (Gauhar Khan Dance On Saami Saami) कर रही। फैंस एक्ट्रेस की डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है. साथ ही उनकी वीडियो को बहुत प्यार दे रहे है।

गौहर खान की ख़ूबसूरती के फैंस दीवाने

गौहर खान (Gauhar Khan) की ख़ूबसूरती के फैंस उनके दीवाने है। हर दिन अपने डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। फैंस उनकी ख़ूबसूरती के साथ साथ उनके डांस के भी फैन है। और उनकी डांस की सभी वीडियो को फैंस द्वारा बहुत प्यार मिलता है.हाल ही में एक्ट्रेस गौहर खान ने लोकप्रिय फिल्म पुष्पा का गाना ‘सामी सामी’ पर डांस किया। फैंस एक्ट्रेस की इस वीडियो को जमकर तारीफ कर रहे है।

व्हाइट शिमरी सूट पहनकर गौहर ने डांस किया

एक्ट्रेस गौहर खान ने इस डांस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग ‘सामी सामी’ पर डांस करते दिख रही हैं. गौहर इस गाने का हुक स्टेप भी की है. व्हाइट शिमरी रंग का सूट पहनकर गौहर ने इस गाने पर जिस ख़ूबसूरती के साथ डांस किया है, फैंस उसे देख कर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे है। और कुछ तो लोगों ने उन्हें फिल्म और गाने की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से तुलना करने लगे . एक्ट्रेस की इस वीडियो को बहुत लाइक्स मिल चुके है। इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है .

गौहर खान ने रश्मिका मांडणा को भी पीछा छोड़ा

सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट में लिखा है, ‘आप तो रश्मिका को भी पीछे छोड़ दिए’. तो दूसरी तरफ कोरियोग्राफर आवेज ने कमेंट में लिखे, ‘सिंगिंग ऑन पॉइंट तो है. वहीँ एक्ट्रेस के पति जैद दरबार ने वीडियो पर ‘वाह’ लिखे और अपनी पत्नी की तारीफ की. ये गौहर का डांस वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें:

Swarn Ghar Promo Release : माता -पिता लेंगे बच्चों से तलाक, सीरियल का प्रोमो आया सामने।

Aparna Yadav will Join BJP : भाजपा का सपा को जोरदार झटका, आज भगवाधारी बनेंगी मुलायम की बहू अपर्णा

 

Advertisement