नई दिल्ली, Gangubai Kathiawadi सनजय लीला भंसाली की अगली फिल्म गंगूबाई का ट्रेलर रिलीज़ होते ही अब तेहेलका मच गया है. लोग इसमें मौजूद सभी कलाकारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पर अब वहीं फिल्म में ट्रांसजेंडर के रोल में नज़र आने वाले विजय राज के किरदार को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं.
आपको बता दें अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. ट्रेलर में अभिनेता विजय राज को एक ट्रांसजेंडर, रजिया बाई का रोल कर रहे है. हालाँकि उनकी परफॉरमेंस को लेकर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल भी रहा है पर अब फिल्म और सिनेमा जगत में कास्टिंग को लेकर अलग ही बहस शुरू हो गयी है. क्योंकि समय के साथ-साथ अब लोगों की मांग में भी बदलाव आ गया है. अब दर्शक भी बिना किसी रोक-टोक गे, लेस्बियन, ट्रांसजेंडर वर्ग को भी स्वीकार कर रहे है और अब उनको पर्दे पर जिस तरह से प्रेजेंट किया जाता है उसपर भी लोगों का नजरिया बढ़ रही है.
जिस बात को लेकर फैंस का ऐतराज़ सामने आया है कि ट्रांसजेंडर जैसे रोले को निभाने के लिए कभी भी किसी ट्रांस को कास्ट क्यों नहीं किया गया. विजय राज हालाँकि बहुत ही कामयाब और लोकप्रिय एक्टर है. पर हमेशा से सिनेमा में देखा गया है कि ट्रांस या गे के रोल को निभाने वाे एक्टर स्ट्रैट होते हैं. इसके अलावा जब भी ऐसे किरदार उन कलाकारों को दिए जाते है जो इस वर्ग से वाकई ताल्लुक रखते हैं तो ये पात्र हमेशा हास्य के लिए इस्तेमाल होते हैं.
इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक सभी एक्टर्स की जमकर तारीफ करते भी नज़र आ रहे हैं. जहाँ एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है, ‘इस ट्रेलर को देखने के बाद एक चीज को साबित हो गई है कि विजय राज हमारे समय के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एंट्री से रोंगटे खड़े हो जाते हैं.’ जिसमें कोई दो राय भी नहीं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…