Gangubai Kathiawadi नई दिल्ली, Gangubai Kathiawadi आलिया भट्ट की अगली फ़िल्म गंगूबाई का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन संजय लीला भंसाली ने जब आलिया भट्ट को फ़िल्म की कहानी सुनाई थी तो अभिनेत्री अपना बस्ता उठा कर घर चली गई थी. इस बात का खुलासा खुद भंसाली ने किया है. नई हीरोइन के […]
नई दिल्ली, Gangubai Kathiawadi आलिया भट्ट की अगली फ़िल्म गंगूबाई का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन संजय लीला भंसाली ने जब आलिया भट्ट को फ़िल्म की कहानी सुनाई थी तो अभिनेत्री अपना बस्ता उठा कर घर चली गई थी. इस बात का खुलासा खुद भंसाली ने किया है.
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म गंगूबाई के ट्रेलर में उनकी अदाकारी ने काफी वाह वाही बटोरी है. जबरदस्त अंदाज़ के साथ आलिया पर्दे पर काफी सराहनीय तरीके से किरदार में ढली हुई नजर आ रही हैं. लेकिन फ़िल्म को लेकर अब जो खुलासा किया गया है उससे ये नही लगता कि ये किरदार आलिया की पहली पसंद थी. फ़िल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ने अपनी हालिया बातचीत में फ़िल्म को लेकर आलिया की पहली प्रतिक्रिया बताई है. निर्माता कहते हैं, जब उन्होंने (आलिया ने) पहली बार फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी तब वह अपना बैग उठा कर मेरे ऑफिस से बाहर चली गईं थी. आगे वह बताते हैं कि , ‘आलिया की प्रतिक्रिया देख मैंने अपनी सीईओ प्रेरणा से कहा था कि हमें कोई नई हीरोइन ढूंढनी चाहिए.’
स्क्रिप्ट पढ़ने के अगले ही दिन अभिनेत्री आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली को फोन किया था. भंसाली ने तब आलिया से कहा कि ‘उन्हें मिलकर फ़िल्म के लिए ना कहने की ज़रूरत नही है.’ लेकिन उनकी ये बात सुनने से पहले शायद आलिया फ़िल्म के लिये मन बना चुकी थीं.
बताते चलें फ़िल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है. फ़िल्म में आलिया भट्ट के साथ-साथ अजय देवगन भी बतौर अहम किरदार में दिखेंगे.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर