Gangubai Kathiawadi: नीतू कपूर ने की आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की तारीफ़

Gangubai Kathiawadi: मुंबई, कई दिनों से विवादों में फंसी आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) थिएटर्स में आखिरकार रिलीज हो चुकी है. फैन्स, सेलेब्स और फॉलोअर्स हर जगह आलिया की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लोगों को काफी समय से बेसब्री से इंतजार था. […]

Advertisement
Gangubai Kathiawadi: नीतू कपूर ने की आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की तारीफ़

Aanchal Pandey

  • February 25, 2022 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gangubai Kathiawadi:

मुंबई, कई दिनों से विवादों में फंसी आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) थिएटर्स में आखिरकार रिलीज हो चुकी है. फैन्स, सेलेब्स और फॉलोअर्स हर जगह आलिया की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का लोगों को काफी समय से बेसब्री से इंतजार था. जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स ने आलिया की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है. इसी कड़ी में बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर ने आलिया की फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की तारीफ करने के साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस शानदार फिल्म को जरूर देखें.

नीतू ने की गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ़

आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की तारीफ जमकर हो रही है, इस फिल्म में लोग आलिया की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आलिया की तारीफ़ में सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस फिल्म में आलिया की परफॉर्मेंस को उनकी अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा रहा है. एक बार रणबीर कपूर ने आलिया को ‘ओवरअचीवर’ बताया था वहीं, रणबीर की मम्मी भी इससे कुछ अलग नहीं सोचती हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया की परफॉर्मेंस पसंद करने के अलावा नीतू ने लिखा, “देखो आलिया ने किस तरह बॉल को पार्क से बाहर फेंक दिया है. फिल्म में गंगूबाई ने सभी के चौक्के-छक्के उड़ा दिए हैं.” आलिया ने इस पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “लव यू.” अब ये सास बहु की जोड़ी तो अभी से सोशल मीडिया पर छा रही है.

इसी बीच खबरें ये भी हैं कि इस साल आलिया और रणबीर शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद से किया इनकार, कहा- यूक्रेन को खुद लड़नी होगी लड़ाई

Advertisement