मुंबई, गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सुदीप चैटर्जी और संजय लीला भंसाली की जबदस्त जुगलंबदी रही है. सुदीप ने एक इंटरव्यू के दौरान गंगूबाई काठियावाड़ी से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं. सुदीप ने बताया कि गंगूबाई फिल्म की पूरी शूटिंग आर्टिफिशियल लाइट्स में हुई है, इसका फायदा ये हुआ कि लोकेशन के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता था.
सुदीप बताते हैं कि संजय लीला भंसाली ने कहा था कि फिल्म में कमाठीपुरा के रेडलाइट एरिया को ऐसे प्रोजेक्ट करना है जिससे वो असल तो लगे लेकिन उसकी गंदगी समझ में न आए. मतलब कमाठीपुरा को एक डिग्नीफाइड तरीके से स्क्रीन पर दर्शाना है, जिससे दर्शकों को वह रियल लगे. दरअसल संजय लीला भंसाली कैरेक्टर को डिग्निटी देना चाहते थे. सुदीप बताते हैं कि यहां से उनका चैलेंज शुरू हुआ. सुदीप के लिए ये बहुत बड़ा टास्क था कि ऐसी जगह में डिग्निटी को पर्दे पर किस तरह से ट्रांसमिट किया जाए. इस दौरान सुदीप ने कई बार स्क्रिप्ट को बारीकी से पढ़ा, कई बार तो उन्होंने आलिया को लो एंगल से शूट किया, जिससे वो पावरफुल दिख सकें.
सुदीप ने बताया कि दूसरा सबसे बड़ा टेक्निकल चैलेंज था कि फिल्म में बहुत से आउटडोर शूट की डिमांड थी, जैसे मोहल्ला, गली, दोपहर के सीन्स, लेकिन
ये सभी उन्हें इनडोर शूट करने पड़े क्योंकि लॉकडाउन के वक्त उन्हें सेट को प्रोटेक्ट करने का भी चैलेंज था. इस दौरान उन्होंने पूरे सेट को कवर किया था. और शूटिंग की शुरुआत भी बारिश के मौसम के बीच में हुई थी, इसलिए पूरी शूटिंग आर्टिफिशियल लाइट्स में शूट की गई.
फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने थिएटर में आने के साथ ही बंपर कमाई शुरू कर दी थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म ने थियेटर्स से कुल 129 करोड़ रुपये कमाए थे.
दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान
IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…