नई दिल्ली, Gangubai Controversy आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमा में आने से पहले ही विवादों में घिरी हुई नज़र आ रही है. फिल्म कानूनी पचड़े में भी फंसती नज़र आ रही है. जहां अब फिल्म पर कमाठीपुरा में लोगों ने अपनी आपत्ति जताई है. जिसे लेकर अब लोग कोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाते नज़र आ रहे हैं.
संजय लीला भंसाली की फिल्मों और विवादों का बहुत पुराना रिश्ता रहा है. उनकी पिछली कई फिल्मों की इस सूची में अब आने वाली फिल्म गंगूबाई का नाम भी शामिल होता दिख रहा है. जहां फिल्म को लेकर पिछले दिनों गंगूबाई के परिवार ने आपत्ति जताई थी. अब इस मामले में कमाठीपुरा से भी नाराज़गी दिख रही है. लोगों की आपत्ति फिल्म में कमाठीपुरा का नाम जुड़ने से है.
मामले में स्थानीय विधायक अमीन पटेल मुंबई हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. जहां उन्होंने आग्रह किया है की फिल्म के प्रोड्यूसर को फिल्म में कमाठीपुरा का नाम बदलने के आदेश दिए जाए. इस मामले को लेकर कोर्ट अब बुधवार को सुनवाई करेगा. बताते चलें फिल्म की कहानी में आलिया यानि गंगूबाई कमाठीपुरा में ही रहती हैं. ये एक रेड लाइट एरिया है जिसे लेकर ही पूरी कहानी को रचा गया है. इस एरिया की गंगूबाई रानी के रूप में पर्दे पर नज़र आ रही हैं.
कमाठीपुरा के लोगों का फिल्म को लेकर विरोध अब बढ़ रहा है. कमाठीपुरा की हवा में अब फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही है. इस जगह को पहले लाल बाजार के नाम से जाना जाता था. जहां कामठी कर्मियों के नाम पर इस जगह का नाम पड़ा. लोगों का कहना है कि उनके इलाके को बदनाम किया जा रहा है. उस इलाके में सिर्फ सेक्स वर्कर्स ही नहीं रहते बाकि लोग भी रहते हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…