मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है दरअसल शुक्रवार को जोधपुर की जिला न्यायालय में लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया गया था और इसी दौरान उसने कहा था कि वो सलमान को जोधपुर में जान से मार देंगे. गैंगस्टर की इस धमकी को काले हिरण शिकार मामले में सलमान का नाम आने सो जोड़ कर देखा जा रहा है.
कुख्यात गैंगस्टर इससे पहले भी जोधपुर में आतंक फैला चुका है जब उसके गिरोह के लोगों ने एक बिजनसमैन की हत्या कर दी थी और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चलाई थी. बिश्नोई ने कहा, ‘मैंने अब तक कुछ नहीं किया है. पुलिस मुझे जबर्दस्ती आरोपों में फंसा रही है. उधर गैंगस्टर की धमकी पर पुलिस कमिश्नर अशोक राठौर ने कहा कि उन्हें बिश्नोई की धमकियों के बारे में पता चल गया है इस लिहाज से हमने सुपरस्टार की सुरक्षा को लेकर पहले से ही इंतजाम कर दिए हैं.’
कुख्यात गैंगस्टर पर हत्या का प्रयास, वसूली और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जोधपुर पुलिस बिश्नोई को पहले गोलीबारी के दोहरे मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. उसके बाद बिजनसमैन वासुदेव इसरानी की हत्या के जुर्म में पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया था. मूल रूप से पंजाब में रहने वाला गैंगस्टर अब राजस्थान में अपराध की दुनिया में तेजी से पैर फैला रहा है.
Bigg Boss 11: बंदगी कालरा की खुली किस्मत, जल्द करेंगी बड़े बैनर तले बॉलीवुड में डेब्यू !
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…