Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gangster Drama Mumbai Saga Star Cast: संजय गुप्ता की अगली फिल्म मुंबई सागा में दिखेंगे जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, अमोल गुप्ते समेत अन्य स्टार, 1980-1990 की मुंबई पर आधारित है गैंगस्टर ड्रामा

Gangster Drama Mumbai Saga Star Cast: संजय गुप्ता की अगली फिल्म मुंबई सागा में दिखेंगे जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, अमोल गुप्ते समेत अन्य स्टार, 1980-1990 की मुंबई पर आधारित है गैंगस्टर ड्रामा

Gangster Drama Mumbai Saga Star Cast: गैंगस्टर ड्रामा फिल्में बनाने के लिए फेमस संजय गुप्ता अगले साल मुंबई सागा नामक फिल्म से दोबारा धमाल मचाने की तैयारी में हैं. मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित मुंबई सागा अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी और इसमें जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, अमोल गुप्ते, रोहित रॉय समेत अन्य कलाकार दिखेंगे.

Advertisement
Gangster-Drama-Mumbai-Saga-Star-Cast sanjay gupta
  • June 14, 2019 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क. Gangster Drama Mumbai Saga Star Cast: गैंगस्टर ड्रामा फिल्म बनाने के लिए फेमस संजय गुप्ता एक बार फिर मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, अमोल गुप्ते, रोहित रॉय समेत अन्य कलाकार हैं. इस फिल्म का नाम मुंबई सागा रखा गया है. टी-सीरीज के भुषण कुमार, कृषण कुमार और अनुराधा गुप्ता इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी.

संजय गुप्ता लंबे समय बाद यानी 6 साल बाद इस तरह की फिल्म बना रहे हैं जो कि गैंगस्टर ड्रामा है और मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित हैं. मुंबई सागा से पहले उन्होंने शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्म बनाई थी. मुंबई सागा के जरिये एक बार फिर जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जैसी कलाकार अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में दिखेंगे. इस बार उनके साथ तारे जमीन पर फेम अमोल गुप्ते और मुल्क स्टार प्रतीक बब्बर भी हैं. मुंबई सागा के अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें रोहित रॉय और गुलशन ग्रोवर भी हैं. 

मालूम हो कि मुंबई सागा की शूटिंग अगले महीने यानी जुलाई के अंत में शुरू होगी. मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग होगी. पहले चर्चा चल रही थी कि संजय गुप्ता की अगली फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे, लेकिन आज फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट से साफ हो गया है कि विवेक ओबेरॉय इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

संजय गुप्ता ने साल 2015 में ऐश्वर्या राय के साथ जज्बा और साल 2017 में ऋतिक रोशन के साथ काबिल फिल्म बनाई थी. ये दोनों फिल्में गैंगस्टर ड्रामा से अलग थी और दर्शकों ने इन फिल्मों को काफी पसंद किया था. 

John Abraham Emraan Hashmi Next Film: जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी पहली बार पर्दे पर साथ आएंगे नजर संजय गुप्ता की फिल्म में ये होगा उनका किरदार

Sanjay Gupta Next Gangster Based Film: शूटआउट एट वडाला जैसी फिल्म बना चुके संजय गुप्ता पुराने अवतार में आएंगे नजर, गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के साथ करेंगे वापसी

Tags

Advertisement