Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ganesh Chaturthi Celebrations in Bollywood Highlights : गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड में भी गणपति बप्पा मोरया की गूंज, देखिए कैसे त्योहार का सितारे उठा रहे लुत्फ

Ganesh Chaturthi Celebrations in Bollywood Highlights : गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड में भी गणपति बप्पा मोरया की गूंज, देखिए कैसे त्योहार का सितारे उठा रहे लुत्फ

Ganesh Chaturthi Celebrations in Bollywood Highlights: आज 13 सितंबर को पूरा देश गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़े ही धूमधाम से विनायक की स्थापना कर रहा है. गणेश चतुर्थी पर टी वी से लेकर बॉलीवुड जगत तक हर जगह गणपति बप्पा मोरया की ही गूंज सुनने को मिल रही है. इतना ही नहीं सेलिब्रिटी ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Ganesh Chaturthi Celebrations in Bollywood LIVE : Madhuri Dixit, varun dhawan, anushka sharma and these bollywood celebrities welcomed lord ganesha on the festival of ganesh chaturthi
  • September 13, 2018 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Ganesh Chaturthi Celebrations in Bollywood‘गणपति बप्पा मोरया…’ आज देशभर में यही गूंज सुनाई दे रही है और इसी के साथ गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश का आगमन हो चुका है. दरअसल आज यानि 13 अगस्त से को सभी लोग गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. न सिर्फ आम लोग बल्कि टीवी से लेकर पूरा बॉलीवुड भी बप्पा की भक्ति में रमा हुआ है. जी हां सेलिब्रिटी गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घरों में बड़ी ही धूम धाम से बाजे-गाजे के स्थापन भगवान गणपति की स्थापना कर रहे हैं.

माधुरी दीक्षित से लेकर अनुष्का शर्मा, वरुण धवन रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने फैन्स को गणेश चतुर्थी विश किया है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सुपरस्टार महेश बाबू, काजल अग्रवाल ने भी बप्पा का स्वागत किया है. वहीं मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, ‘नजर’ स्टार मोनालिसा, आम्रपाली दुबे ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पति के साथ मिलकर अपने घर में विनायक की स्थापना भी की है.

Ganesh Chaturthi Celebrations in Bollywood Highlights:

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी अपने घर में धूमधाम के साथ बप्पा की स्थापना की है. बता दें कि अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. 

फोटो क्रेडिट – बॉलीवुड लाइफ

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने घर में गणपति भगवान की स्थापना की है. श्रद्धा कपूर ने बप्पा को बेहद खूबसूरत तरीके सो पीले रंग के फूलों के साथ सजाया है. वहीं खुद श्रद्धा कपूर नीले रंग की कुर्ती और गोल्डन झूमके पहने ट्रेडिशनल लुक में बेहद सुंदर लग रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/BnqdrdClMo3/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवु़ड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने फिल्म लुका छुपी के सेट पर गणपति भगवान की स्थापना की है. बता दें फिल्म लुका छुपी में कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ लीड रोल में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BnqLjFhlf3B/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र और उनके बेटे तुषार कपूर ने भी अपने घर में बड़े ही धूमधाम के साथ गणपति बप्पा की स्थापना की है. गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर कपूर की तीनों पीढ़ी यानि जितेन्द्र कपूर, तुषार कपूर और तुषार के बेटे लक्ष्य कपूर तीनों एक साथ एक कैमरे में कैद हुए.

https://www.instagram.com/p/BnqEcK3Fxz8/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इको फ्रेंडली गणपति भगवान बनाकर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रही है. बता दें कि अदा शर्मा  इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कमांडो 3 की शूटिंग के लिए लंदन में मौजूद हैं. कमांडो 3 में अदा शर्मा एक्टर विद्युत जामवाल के अपोजिट में नजर आएंगी.

बॉलीवुड अभिनेका ऋषि कपूर ने भी अपने घर में धूमधाम के साथ बप्पा की स्थापना की है.

https://www.instagram.com/p/BnqHA6AFHAy/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा धूमधाम के साथ गणपति को अपने घर लेकर आए हैं. शिल्पा शेट्टी ने पहले गाड़ी में ही गणेश भगवान री पूजा की फिर बप्पा की अपने घर में स्थापना की है.

https://www.instagram.com/p/BnofzFklRsb/?hl=en&taken-by=filmfare

https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1040126575960682496

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके हितेन तेजवानी ने भी पत्नी गौरी के साथ फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं.

https://www.instagram.com/p/BnqDqsfhbsO/?hl=en&taken-by=aslimonalisa

https://www.instagram.com/p/Bnp4_JEF5Nl/?hl=en&taken-by=amrapalidubey_

https://www.instagram.com/p/Bnn2_VWlYgj/?taken-by=officialraveenatandon

2.0 Movie Teaser Twitter Reactions Live Update: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 के एक्शन से भरपूर टीजर को ट्विटर पर मिला शानदार रिस्पॉन्स

Happy Ganesh Chaturthi 2018 wishes and messages LIVE updates: देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम, गणपति बप्पा को घर लाने की तैयारियों में जुटे भक्त

Tags

Advertisement