नई दिल्ली : पूरे 9 साल बाद घातक, दामिनी और घायल जैसे कितनी ही मास्टरपीस बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार संतोषी अपनी फिल्म से वापसी कर रहे हैं. 26 जनवरी को राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से दीपक अंतानी और राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. दूसरी ओर चिन्मय मंडलेकर भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएँगे. जहां स्टार कास्ट इस फिल्म को ज़ोरों शोरों से प्रोमोट कर रही है दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है.
दरअसल बीते दिनों जब फिल्म की कास्ट प्रमोशन करने वेन्यू पर पहुंची तो वहाँ पर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करते पाए गए. प्रमोशन के लिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ लोगों ने ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के खिलाफ आवाज उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस भी इस दौरान एक्शन में आ गई और प्रेस कॉन्फ्रेंस के वेन्यू पर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी, एक्टर दीपक अंतानी और असोसिएट प्रोड्यूसर ललित श्याम टेकचंदानी इस इवेंट में मौजूद थे.
बता दें, अनाउंसमेंट के साथ ही इस फिल्म के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. जहां फिल्म के नाम के साथ दिग्गज फिल्मकार ने रिलीज़ की डेट भी शेयर की थी. यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज़ होगी. इसके एक दिन पहले ही शाहरुख़ ख़ास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान भी रिलीज़ होगी. बता दें, चार साल के बाद शाहरुख़ खान अपनी कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. पठान को लेकर चर्चा काफी तेज है जहां फैंस के बीच काफी तगड़ा बज बना हुआ है. फिल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि काफी समय बाद शाहरुख़ और दीपिका की जोड़ी दिखाई देगी.
राजकुमार संतोषी की बात करें तो उन्होंने घायल, दामिनी, घातक, खाकी, अंदाज अपना अपना, लज्जा, चाइना गेट, अजब प्रेम की गजब कहानी और द लेजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी मास्टरपीस फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. उनकी हर फिल्म का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से करते हैं क्योंकि वह हर बार दर्शकों के आगे कुछ अलग परोसते हैं. करीब 9 साल बाद राजकुमार संतोषी ‘गांधी-गोडसे : एक युद्ध’ से वापसी कर रहे हैं. ऐसे में चर्चा होने तो बनती है. दूसरी ओर शाहरुख़ अपनी फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. फिल्म को लेकर पूरी कास्ट जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही है. बता दें, पहले फिल्म का क्लैश 500 करोड़ के बजट वाली फिल्म आदिपुरुष से होने वाला था. हालांकि बाद में आदिपुरुष की डेट्स बदल दी गईं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…