Game Over Movie Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर आज 14 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. तापसी पन्नू की फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लें गेम ओवर का रिव्यू (Game Over) ...
बॉलीवुड डेस्क, मु्ंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर आज 14 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म गेम ओवर में तापसी पन्नू बेहद अलग अवतार में नजर आई हैं. फिल्म में दर्शकों तापसी बेहद डरी और सहमी लड़की के रोल में नजर आ रही हैं. अगर आप भी तापसी पन्नू की फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लें गेम ओवर का रिव्यू (Game Over) …
फिल्म – गेम ओवर (Game Over)
स्टार कास्ट (Game Over star cast) – तापसी पन्नू
निर्देशक (Director) – अश्विन सरवनन
मूवी टाइप – ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस
फिल्म का समय – 1 घंटा 43 मिनट करीब
गेम ओवर रिव्यू (Game Over)
तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा से भरपूर है. फिल्म में तापसी पन्नू एक ऐसा किरदार निभा रही हैं, जो बेहद डरी और सहमी सी रहती हैं. फिल्म का ओपनिंग सीन आपका दिल दहला देने के लिए काफी है. फिल्म के ओपनिंग सीन में एक करीब 26 – 27 साल की वर्किंग वूमेन का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया जाता है. इतना ही नहीं उसके सिर को काटकर बदमाश अलर कर देते हैं और धड़ को आग के हवाले कर देते हैं. फिल्म का यह शुरुआती सीन किसी का भी दिल दहला सकता है. वहीं फिल्म में तापसी पन्नू एक वीडियो गेम डेवलपर का रोल प्ले कर रही हैं, जिनके किरदार का नाम सपना होती है.
फिल्म में तापसी एक बड़े आलिशान घर में अपनी मेड के साथ रहती हैं. फिल्म में दिखाया गया कि तापसी पहले एकदम नॉर्मल रहती हैं, लेकिन अचानक अजीबों गरीब चीजें महसूस करने लगती हैं. फिल्म में कई सीन्स ऐसे हैं जो दर्शकों को डरा कर रख देंगे. बाकी फिल्म गेम ओवर का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया था. आगे की कहानी जानने और फिल्म को ग्राफिकली महसूस करने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा.
Taapsee Pannu Injured On Game Over Set: फिल्म गेम ओवर की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू हुई घायल ?