Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Game Over Full Movie leaked online by Tamilrockers : तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को तमिलरॉकर्स ने किया लीक, ऑनलाइन हो सकता है डाउनलोड

Game Over Full Movie leaked online by Tamilrockers : तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को तमिलरॉकर्स ने किया लीक, ऑनलाइन हो सकता है डाउनलोड

बॉलीवुड डायरेक्टर अश्विन सरवनन के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. दरअसल पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को ऑनलाइन लीक कर दिया है.

Advertisement
  • June 15, 2019 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर अश्विन सरवनन के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को अब ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. दरअसल पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को ऑनलाइन लीक कर दिया है. तापसी की गेम ओवर मूवी कल शुक्रवार 14 जून को ही रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ही तमिलरॉकर्स ने फिल्म कोलीक कर दिया है. इतना ही नहीं तमिलरॉकर्स ने हॉलीवुड फिल्म मैन इन ब्लैक – इंटरनेशनल को भी ऑनलाइन लीक कर दिया है. 

तमिलरॉकर्स तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर को ऑनलाइन लीक कर चुके हैं. तमिलरॉकर्स इससे पहले भी कई बड़ी-बड़ी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में लीक कर चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत को बी तमिलरॉकर्स ने रिलीज के अगले दिन ही लीक कर दिया था.  पिछले दिनों इंडियाज मोस्ट वांटेड, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, जीरो, कलंक, केसरी जैसी कई फिल्मों को तमिलरॉकर्स ऑनलाइन लीक कर चुके हैं. इतना ही नहीं तमिलरॉकर्स के खिलाफ कई बार एफआईआर भी दर्ज हो चुका है, लेकिन अभी तक इस कोई लगाम नहीं लगाया जा सका है. इसके बावजूद भी तमिलरॉकर्स एक के बाद एक नई-नई फिल्में ऑनलाइन किए जा रहे हैं. यहां तक की एवेंजर्स एंड गेम को भी तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया था.

बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. जिसमें पिंक एक्ट्रेस एक वीडियोगेम डेवलपर का रोल निभा रही हैं. गेम ओवर में तापसी पन्नू एक ऐसा किरदार निभा रही हैं, जो बेहद डरी और सहमी सी रहती हैं और एक आलिशान बंगले में अपनी बाई के साथ रहती हैं. फिल्म का ओपनिंग सीन बेहद झकझोर कर रख देने वाला या यूं कहें कि दिल दहला देने वाला है.

Game Over Movie Review: दिल दहला देने वाली थ्रिलर – सस्पेंस से भरपूर है तमन्ना भाटिया की फिल्म गेम ओवर

Taapsee Pannu Injured On Game Over Set: फिल्म गेम ओवर की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू हुई घायल ?

Tags

Advertisement