Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Game Of Thrones Season 8 Trailer Trend on twitter: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर ट्विटर पर ट्रेंड, खूब Memes और जोक्स वायरल

Game Of Thrones Season 8 Trailer Trend on twitter: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर ट्विटर पर ट्रेंड, खूब Memes और जोक्स वायरल

Game Of Thrones Season 8 Trailer Trend on twitter: मंगलवार को ही गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर रिलीज हुआ. गेम ऑफ थ्रोन्स के ट्रेलर के रिलीज के ही मिनटों बाद ट्वटिर पर ये ट्रेंड करने लगा. पढ़िए गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 ट्रेलर को लेकर आई सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं.

Advertisement
Game Of Thrones Season 8 Trailer Trend on twitter
  • March 5, 2019 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दुनिया भर में फेमस टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गेम ऑफ थ्रोन्स 8 को लेकर दुनियाभर के फैंस में क्रेज है जिसकी डिमांड पर ही इसके इतने सीजन बनाए गए हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स का ये सीजन आखिरी सीजन है जिसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है. गेम ऑफ थ्रोन्स 8 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर इसका हैशटेग ट्रेंड करने लगा और फैंस की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

इतना ही नहीं गेम ऑफ थ्रोन्स को लेकर तरह तरह के मीम में बनाए जाने लगे. गेम ऑफ थ्रोन्स के सीजन सात में डेनेरिस टारगोरियन और जॉन स्नो की शादी पर सीजन को खत्म कर दिया गया था कि क्या वह दोनों शादी कर पाएंगी कि नहीं. लेकिन क्लाइमेक्स ये था कि जॉन की मां ने डेनेरिय के भाई से गुपचुप तरीके से शादी रचा रखी थी. इस थीम पर ही सीजन 8 का गठन हुआ होगा. इसी को लेकर ट्विटर पर जोक शेयर किए जा रहे हैं. फैंस तो कयास भी लगाने लगे हैं कि आगे क्या होने वाला है.

गेम ऑफ थ्रोन्स दुनिया में ही नहीं भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स 8 का ट्रेलर HBO ने जारी किया हैं. यह गेम ऑफ थ्रोन्स का आखिरी सीजन हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स 14 अप्रैल को ऑन एयर होगा. फिलहाल दर्शक ट्रेलर के बाद काफी उत्सुक हो गए हैं और वह टीवी सीरीज का इंताजर कर रहे हैं. पढ़िए गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 ट्रेलर को लेकर आई सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं.

https://twitter.com/TwitterMoments/status/1102966935417950209

https://twitter.com/BrittanyD1996/status/1102987306292662272

https://twitter.com/jenniferjoanx/status/1102987255612751872

https://twitter.com/WritetheeFuture/status/1102987254249783296

https://twitter.com/RaoRj2/status/1102986972790808576

Game Of Thrones Season 8 Trailer: गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 का ट्रेलर रिलीज, फैंस ने जमकर की तारीफ

Tags

Advertisement