बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः भले दिल्ली समेत देशभर में लोग गर्मी से परेशान हों, लेकिन हर किसी की जुबां पर आजकल यही बात है कि विंटर इज कमिंग. जी हां…यह लाइन दुनिया के सबसे पॉप्युलर टीवी सीरीज ग्रेम ऑफ थ्रोन्स की है जिसका अंतिम सीजन यानी आठवां सीजन आज यानी 14 अप्रैल को अमेरिका में शाम 9 बजे ब्रॉडकास्ट होगा. भारतीय समायुनसार यह सुबह 6:30 बजे Hotstar.com पर प्रसारित किया जाएगा.
हालांकि, भारत में टीवी पर देखने की ख्वाहिश रखने वाले गेम ऑफ थ्रोन्स के फैन को थोड़ा इंतजार करना होगा. भारत में 16 अप्रैल की रात 10:30 बजे Star World, Star World HD aऔर Star World Premiere HD पर यह ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.
भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स को लेकर फैन्स में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. न सिर्फ आम लोग, बल्कि बॉलीवुड सिलेब्रिटीज भी जीओटी सीजन 8 का काफी इंतजार कर रहे हैं. ब्रह्मास्त्र, ये जवानी है दीवानी और वेक अप सिड जैसी फेमस फिल्में बना चुके अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 7 के अंतिम एपिसोड का आखिरी सीन का फोटो शेयर करते हुए लिखा- काफी उत्साहित हूं जीओटी सीजन 8 के लिए. उसी तरह हैप्पी भाग जाएगी और कॉकटेल जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल डायना पेंटी ने भी गेम ऑफ थ्रोन्स को लेकर अपनी दीवानगी सोशल मीडिया पर जाहिर की.
मालूम हो कि अमेरिका समेत दुनियाभर में गेम ऑफ थ्रोन्स के अंतिम सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. जोन स्नो, डायनेरिस टारगेरियन, सर्सी लाइनेस्टर, आर्या स्टार्क, टिरीयन लाइनेस्टर, सान्सा स्टार्क, ब्रैन स्टार्क, ब्रिएन ऑफ टार्थ, जोराह मोरमोंट समेत गेम ऑफ थ्रोन्स के बाकी किरदारों के चाहने वाले उनके दुनियाभर कै फैंस उस पल के इंतजार में हैं कि आखिरकार किसके सिर ताज सजेगा और राजगद्दी के खेल में किसकी जीत होगा.
मालूम हो कि भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स का लोगों में इतना क्रेज है कि एक सर्वे के मुताबिक, गेम ऑफ थ्रोन्स बेब सीरीज का हर चौथा दर्शक भारतीय है यानी Game of Thrones को सबसे ज्यादा देखने वालों में भारत को चौथा स्थान हासिल है. पहले सीजन से ही भारत समेत दुनियाभर में इसे खूब पसंद किया जाता रहा है और हैं. गेम ऑफ थ्रोन्स का आठवां सीजन 14 अप्रैल 2019 को शुरू होगा और 6 एपिसोड के बाद 19 मई को खत्म होगा.
Game of Thrones season 8 में कुल 6 एपिसोड होंगे. गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रड्यूसर्स ने बताया है कि जीओटी सीजन 8 का पहला एपिसोड 54 मिनट, दूसरा 58, तीसरा 60, चौथा 78, पांचवां 80 और छठा 80 मिनट का होगा.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…