नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर और गदर 2 में नज़र आ चुके एक्टर हाल ही में पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। बता दें एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने भगवान से ख़ास मनोकामना मांगी है.
उत्कर्ष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इनमें से एक पोस्ट में वह ओडिशा पहुंचने की खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसके साथ ही एक क्लिप में उन्होंने समुद्र की सुंदरता शेयर किया है। वहीं एक अन्य तस्वीर में उत्कर्ष पारंपरिक परिधान में मंदिर के पास हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। इस ख़ास मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास की सफलता के लिए मनोकामना की, जिस दौरान उनके साथ उनकी मां और बहन भी मौजूद थीं।
उत्कर्ष शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से बाल कलाकार के रूप में की थी। फिल्म में उन्होंने तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। इसके बाद वह 2018 में ‘जीनियस’ में मुख्य भूमिका में नजर आए। उनके पिता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती और इशिता चौहान भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
फिल्म ‘वनवास’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा अभिनेता नाना पाटेकर के साथ नजर आएंगे। वनवास की शूटिंग भारत के कई बेहतरीन हिस्सों और खास तौर पर वाराणसी में की गई है। फिल्म के निर्देशक और लेखक अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा कि कुछ कहानियां हमें अपने अपनों के करीब ले आती हैं. बता दें वनवास एक फॅमिली ड्रामा है, जो 20 दिसंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म लिए एक्टर और एक्टर के फैंस दोनों ही बहुत एक्साइटेड है.
ये भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ बने एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसडर, जानें कब से होगा शुरू
फिल्म मुफासा ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह…
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने भारत के कई इलाकों पर कब्जा…
गोविंदा ने 1987 में सुनीता से शादी की थी, लेकिन इस बात को उन्होंने फिल्म…
सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक…
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…