Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी देओल के फिल्मी बेटे उत्कर्ष शर्मा की ‘जीनियस’ से बड़े पर्दे पर बतौर हीरो वापसी

सनी देओल के फिल्मी बेटे उत्कर्ष शर्मा की ‘जीनियस’ से बड़े पर्दे पर बतौर हीरो वापसी

फिल्म गदर एक प्रेम कथा के बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा जल्द ही फिल्म जीनियस से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. बता दें गदर में उत्कर्ष ने सनी देओल के बेटे की भूमिका अदा की थी.

Advertisement
utkarsh sharma
  • March 8, 2018 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सनी देओल की  सुपर डुपर हिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की भूमिका निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने भी अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था. आज उत्कर्ष काफी बड़े हो गए हैं और वो फिल्म जीनियस से बतौर अभिनेता बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं. 

बता दें अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, मां, हुकूमत, ग़दर, अपने, सिंह साहब दा ग्रेट जैसी बेहतरीन फ़िल्मों को परदे पर उतारने वाले मशहूर डायरेक्टर अनिल शर्मा अब अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. जीनियस की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 8 मार्च को अनिल शर्मा के जन्मदिन पर इस फिल्म की रैपअप पार्टी रखी गई है जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल भी पहुंचे. 

मीडिया से बातचीत करते हुए उत्कर्ष ने बताया कि वो सनी देओल के बहुत बड़े फैन हैं. वहीं सनी ने भी उत्कर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि उत्कर्ष बचपन से ही जीनियस हैं. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पुरानी यादें शेयर करते हुए बताया कि सेट पर अक्सर सनी पाजी काफी सवाल पूछा करते थे. कई बार तो सीन को लेकर उनसे बहसबाजी भी हो जाया करती थी. उत्कर्ष भी उन्हीं की तरफ बहुत सवाल पूछता है.  बता दें कि उत्कर्ष शर्मा की ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज हो सकती है.

पहचानिए कौन है ये स्टाइलिश लड़की, जो आज है बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस ?

रेखा और सलमान खान की जोड़ी 30 सालों के बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रिन पर आएगी नजर

https://www.youtube.com/watch?v=2BeLl3qdNlo

https://www.youtube.com/watch?v=j3iJtYnc2WI

 

 

 

Tags

Advertisement