मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लंबे वक्त से ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं दोनों फिल्म का प्रमोशन भी मशहूर शो ‘बिग बॉस 16’ के मंच पर कर चुके हैं. साथ ही दोनों ही कलाकार कुछ अवॉर्ड शोज में भी अपने रोल तारा सिंह और सकीना के अवतारों में नजर आए है. बता दें कि इस साल फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. लेकिन इससे पहले ही मेकर्स ने पहली फिल्म ‘गदर’ को एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज करने का निर्णय लिया है.
दरअसल फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में 15 जून के दिन पहली बार थिएटर्स में रिलीज हुई थी. वहीं अब इस धमाकेदार ट्रेलर में आप तारा सिंह को फिर से अशरफ अली पर चिल्लाते और सकीना संग उसकी मोहब्बत का इजहार करते देख सकते हैं. फिल्म ‘गदर’ के शानदार ट्रेलर की शुरुआत तारा, सकीना और उनके बेटे जीते के अशरफ अली के पास जाने से होती है. एक बार फिर आप तारा सिंह के मुंह से ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ डायलॉग को सुन पाएंगे, जो एक बार फिर आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
वहीं इस धमाकेदार ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं, और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा कि फिल्म गदर के आगे हर एक फिल्म फीकी लगती है. यह कोई फिल्म नहीं है ये एक इतिहास था. गदर असल में गदर ही था. वहीं दूसरे शख्स ने कमेंट किया कि पठान का बाप आ रहा है. एक और शख्स ने लिखा कि पठान फिल्म को धूल चटाने आ रही है गदर 2.
वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘गदर 2’ की बात करें तो इसमें एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल को तारा और सकीना के जबरदस्त किरदारों में देखा जाएगा. वहीं एक बार फिर ये कहानी उनके बेटे चरणजीत उर्फ जीते पर आधारित होगी. सबसे खास बात तो ये है कि इस फिल्म में भी तारा सिंह एक्शन करते नजर आने वाले हैं. बता दें कि निर्देशक अनिल शर्मा की बनाई ये शानदार फिल्म 11 अगस्त से थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी.
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत
नई दिल्ली: आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…