Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gadar 2 ने बजाया शाहरुख़ खान का बैंड, सनी देओल के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

Gadar 2 ने बजाया शाहरुख़ खान का बैंड, सनी देओल के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 ने छह हफ़्तों के अंदर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इस साल रिलीज़ हुई हिंदी फिल्मों में ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली सूची में अपनी जगह बना चुकी है. हालांकि इस फिल्म की तुलना लगातार शाहरुख़ खान की फिल्म जवान से की […]

Advertisement
Gadar 2 ने बजाया शाहरुख़ खान का बैंड, सनी देओल के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
  • September 22, 2023 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 ने छह हफ़्तों के अंदर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इस साल रिलीज़ हुई हिंदी फिल्मों में ये फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली सूची में अपनी जगह बना चुकी है. हालांकि इस फिल्म की तुलना लगातार शाहरुख़ खान की फिल्म जवान से की जा रही है. दोनों ही फिल्में आस पास रिलीज़ हुई हैं जहाँ दिग्गज अभिनेताओं की फिल्मों को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया है. लेकिन ग़दर 2 ने कई मामलों में शाहरुख़ की एक और मल्टी स्टारर फिल्म को भी पछाड़ दिया है. अब ग़दर 2 से पठान को धोबी पछाड़ देते हुए वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे लेना सभी स्टार्स के लिए सपना ही होता है.

521.95 करोड़ रुपये का बिज़नेस

गदर ने हिंदी भाषा में रिलीज़ होने के बाद 6 हफ्ते में कुल 522 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. दूसरी ओर शाहरुख़ की फिल्म पठान ने हिंदी भाषा में केवल 521.95 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इस फिल्म ने बाकी भाषाओं जैसे तमिल और तेलुगू को मिलाकर 540.51 करोड़ का बिजनेस किया था. इसी साल जनवरी में रिलीज़ हुई पठान की कामयाबी को इस तरह ग़दर 2 ने पछाड़ दिया है. हिंदी में कमाई के मामले में ग़दर 2 पहले नंबर पर आ गई है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े.

 

गदर 2 की कमाई

पहले हफ्ता: 284.63 करोड़

दूसरा हफ्ता: 134.47 करोड़

तीसरा हफ्ता: 63.35 करोड़

चौथा हफ्ता: 27.55 करोड़

पांचवा हफ्ता: 7.28 करोड़

छठा हफ्ता: 4.72 करोड़ रुपये

टोटल कमाई: 522 करोड़ रुपये

इस तरह देखा जाए तो ग़दर 2 इस समय हिंदी भाषा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 351 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए थे. ऊपर दी गई लिस्ट से साफ़ है कि फिल्म ने छह हफ़्तों के अंदर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें, फिल्म को अनिल शर्मा ने अपना निर्देशन दिया है. साल 2001 में फिल्म का पहला पार्ट आया था जो भी सुपर हिट था. इस फिल्म ने सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर में जान फूंकने का काम भी किया है. करीब दो दशक बाद स्क्रीन पर इस जोड़ी ने धमाल मचा दिया है.

Advertisement