Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chhello Show के Oscar जाने पर FWICE का विरोध, बताई विदेशी फिल्म

Chhello Show के Oscar जाने पर FWICE का विरोध, बताई विदेशी फिल्म

नई दिल्ली : ऑस्कर 2023 के लिए भारत ने अपनी पहली फीचर फिल्म भेज दी है. गुजराती फिल्म छेलो शो को ये अवसर प्राप्त हुआ है हालांकि अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉईज (FWICE) ने फिल्म का विरोध किया है और इसके भारतीय फिल्म ना होने का दावा किया है. इसके अलावा भी फिल्म […]

Advertisement
Chhello Show के Oscar जाने पर FWICE का विरोध, बताई विदेशी फिल्म
  • September 23, 2022 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : ऑस्कर 2023 के लिए भारत ने अपनी पहली फीचर फिल्म भेज दी है. गुजराती फिल्म छेलो शो को ये अवसर प्राप्त हुआ है हालांकि अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉईज (FWICE) ने फिल्म का विरोध किया है और इसके भारतीय फिल्म ना होने का दावा किया है. इसके अलावा भी फिल्म का कई तरीके से विरोध किया जा रहा है.

लगाया आरोप

FWICE का कहना है कि गुजराती फिल्म छेलो शो कोई भारतीय फिल्म है. इसके अलावा फिल्म पर आरोप है कि इसे ऑस्कर के लिए चुने जाने का तरीका भी सही नहीं है. FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म के सिलेक्शन का तरीका सही नहीं था. द कश्मीर फाइल्स जैसी कई फिल्मों का विकल्प जूरी के पास था जिसके बाद भी जूरी ने छेलो शो जैसी विदेशी फिल्म को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना. बता दें, फिल्म का चुनाव FFI द्वारा किया गया था.

जूरी हो खारिज

इसके अलावा बीएन तिवारी ने फिल्म के चुनाव को लेकर एक बार फिर मांग उठाई है. उनका कहना है कि फिल्म का चुनाव एक बार फिर होना चाहिए. और साथ ही वर्तमान जूरी को भंग भी कर देना चाहिए. वह आगे कहते हैं कि इस जूरी में कई सारे लोग तो ऐसे ही मौजूद हैं जो कई सालों से फिल्में देखते ही नहीं हैं और इसे ऐसे ही वोट कर देते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अगर The Last Show को ऑस्कर के लिए भेजा गया तो इससे भारत की छवि पर खराब असर पड़ेगा. क्योंकि इस इंडस्ट्री को दुनिया में सबसे अधिक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है.इसी कड़ी में उन्होंने इन्फॉर्मेशन ऐंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर को भी पत्र लिखने की बात कही है.

पहले भी बताया कॉपी

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड फिल्म छेलो शो को किसी ने कॉपी बताया है. इससे पहले भी फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इसे कॉपी बताया था. उन्होंने एक तरफ छेलो शो और दूसरी ओर सिनेमा पैराडाइसो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि एक बार फिर FFI ने फिल्म का चुनाव करने में गलती कर दी है. ओरिजिनैलिटी का कोई ध्यान नहीं रखा गया है जिस वजह से फिल्म ऑस्कर्स से बाहर हो जाएगी.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement