Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी का जलवा आज भी बरकरार, जी सिने अवार्डस 2017 में फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी का जलवा आज भी बरकरार, जी सिने अवार्डस 2017 में फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

जी सिने अवार्ड 2017 में का खिताब श्रीदेवी ने अपने नाम किया. फिल्म मॉम के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया, तो वहीं वरूण धवन को फिल्म बद्रिनाथ की दुल्हनियां के लिए बेस्ट एक्टर मेल के पुस्कार से नवाजा गया. बेस्ट फिल्म का पुरस्कार फिल्म गोलमाल अगेन को हासिल हुआ.

Advertisement
Zee Cine Awards 2017
  • December 20, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: साल के सबसे बड़े अवार्ड शो जी सिने अवार्ड 2017 का समापन मंगलवार को हो गया. इस अवार्ड शो में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. कैटरीना कैफ, रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा सरीखे कई सितारों ने अपने परफॉर्मेंस से अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगा दिया. मुंबई के MMRDA में हुए इस अवार्ड फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. वहीं सुनील ग्रोवर और रोहित शेट्टी ने अपनी एंकरिंग से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया. फिर आई घड़ी साल के बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म को सम्मानित करने की तो लिस्ट आपके सामने है. श्रीदेवी का जलवा अाज भी बरकरार है फिल्म ‘मॉम’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया, तो वहीं वरूण धवन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

जी सिने अवार्ड 2017 की लिस्ट : 

बेस्ट एक्टर- एक्ट्रेस
श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया, तो वहीं वरूण धवन को फिल्म बद्रिनाथ की दुल्हनियां के लिए बेस्ट एक्टर मेल के पुस्कार से नवाजा गया.

बेस्ट फिल्म
जी सिने अवार्ड 2017 में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार फिल्म गोलमाल अगेन को हासिल हुआ.

बेस्ट डायरेक्टर
बरेली की बर्फी फिल्म के डायरेक्टर अश्वनी अय्यर तिवारी को बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
अनिल कपूर को फिल्म मुबारकां के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और मेहेर विज को सिक्रेट सुपर स्टार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस से अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बेस्ट डेब्यू
बेस्ट डेब्यू मेल का अवार्ड मार्टिन रे को फिल्म ट्यूबलाइट के लिए दिया गया, तो फिमेल का अवार्ड मुन्ना माइकल की हिरोइन निधि अग्रवाल को दिया गया.

नेगेटिव रोल
बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से राज राजुन को फिल्म सिक्रेट सुपरस्टार के लिए दिया गया

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवार्ड अद्वेत चंदन को फिल्म सिक्रेट सुपरस्टार के लिए दिया गया.

एक्स्ट्रऑर्डनेरी इंपैक्ट अवार्ड
अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा को मिला

एक्स्ट्रऑर्डनेरी  लेजेंड अवार्ड
बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ एक्स्ट्रऑर्डनेरी  लेजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया.

व्यूवर्स च्वॉइस बेस्ट फिल्म अवार्ड  टॉयलेट एक प्रेम कथा को मिला

व्यूवर्स च्वॉइस बेस्ट मेल-फिमेल अवार्ड
व्यूवर्स च्वॉइस बेस्ट फिमेल अवार्ड आलिया भट्ट को फिल्म बद्रिनाथ की दुल्हनियां को दिया गया, तो बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अक्षय कुमार को फिल्म जॉली एलएलबी 2 को दिया गया. .

एक्ट्राऑडेरनी फ्रेंचाइजी अवार्ड फिल्म बाहुबली को दिया गया

एक्स्ट्रऑर्डनेरी  इंपैक्ट अवार्ड
तापसी पन्नु को फिल्म नाम शबाना के लिए एक्स्ट्रऑर्डनेरी  इंपैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया तो बेस्ट मेल का पुरस्कार राज कुमार राव ने अपने नाम किया.

31 दिसंबर को जी सिने अवार्ड का टेलिकास्ट किया जाएगा . तो कैटरीना, प्रियंका और रणबीर की जबरदस्त परर्फोमेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए. 

Padman New Poster: अक्षय कुमार ने राधिका आप्टे संग लिए सात फेरे

विराट-अनुष्का के बाद दिशा पटानी ने रचाई गुपचुप शादी !

Tags

Advertisement